Credit Cards

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: बंगाल में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 3 सीटों पर डाले जाएंगे वोट, इन दिग्गजों की अग्निपरीक्षा

West Bengal Lok Sabha Election Phase 2: रायगंज में बीजेपी ने TMC की कृष्णा कल्याणी को टक्कर देने के लिए कार्तिक पॉल को उम्मीदवार बनाया है। पिछले चुनाव में बीजेपी की देबाश्री चौधरी ने तृणमूल के कनिया लाल अग्रवाल को 60,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराकर यह सीट हासिल की थी

अपडेटेड Apr 24, 2024 पर 5:54 PM
Story continues below Advertisement
West Bengal Lok Sabha Election Phase 2: पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होना है

West Bengal Lok Sabha Election Phase 2: 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान (Second Phase Voting)  26 अप्रैल को होना है। पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण का मतदान होना है। वर्तमान में ये तीनों सीटें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कब्जे में है। पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव में दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट में वोट डाले जाएंगे। उत्तर बंगाल की ये प्रमुख सीटें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता की चुनावी किस्मत तय करेंगी।

रायगंज में बीजेपी ने TMC की कृष्णा कल्याणी को टक्कर देने के लिए कार्तिक पॉल को उम्मीदवार बनाया है। पिछले चुनाव में बीजेपी की देबाश्री चौधरी ने तृणमूल के कनिया लाल अग्रवाल को 60,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराकर यह सीट हासिल की थी।

2019 में बालुरघाट से विजयी हुए बीजेपी के बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का मुकाबला टीएमसी के बिप्लब मित्रा से है। मजूमदार ने 2019 में 30,000 से अधिक वोटों की बढ़त के साथ बालुरघाट सीट हासिल की। राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री बिप्लब मित्रा के पास वर्तमान में हरिरामपुर विधानसभा सीट है।


वहीं दार्जिलिंग में बीजेपी के मौजूदा सांसद राजू बिस्ता टीएमसी के गोपाल लामा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। गोरखाओं द्वारा 'गोरखालैंड' की मांग दार्जिलिंग में एक प्रमुख मुद्दा बनी हुई है, जहां समुदाय महत्वपूर्ण प्रभाव रखता है। खासकर दार्जिलिंग, कुर्सियांग और कलिम्पोंग की पहाड़ियों में इनका अच्छा खासा प्रभाव है।

सियासी समीकरण

गोरखा समुदाय के पूर्व नेता और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरुंग बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि गुरुंग का प्रभाव कम हो गया है, फिर भी वह बिस्टा के पक्ष में वोट मजबूत करने में योगदान दे सकते हैं। पहले चरण में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान हुआ, जहां करीब 82 फीसदी वोटिंग हुई।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: दूसरे चरण में 89 सीटों पर होगी वोटिंग, राहुल गांधी और हेमा मालिनी सहित इन दिग्गजों की अग्निपरीक्षा, जानें कहां-कहां होगा मतदान

बता दें कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हुए। 19 अप्रैल को हुए शुरुआती चरण में लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद 6 और चरणों में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। जबकि मतगणना देश भर में एक साथ 4 जून को होगी।

संख्या पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर होगा मतदान 
1.                                          दार्जिलिंग
2.                                           बालुरघाट
3.                                           रायगंज

किस सीट पर किससे है मुकाबला?

लोकसभा सीट NDA कांग्रेस TMC
दार्जिलिंग राजू बिस्ट मुनीश तमांग अनित थापा
 बालुरघाट सुकांत मजूमदार बख्तियार मुजाहित साहनी बिप्लब मित्रा
  रायगंज कार्तिक पॉल इमरान अली रमज़ उर्फ विक्टर कृष्णा कल्याणी

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।