Lok Sabha Election: दूसरे चरण में 89 सीटों पर होगी वोटिंग, राहुल गांधी और हेमा मालिनी सहित इन दिग्गजों की अग्निपरीक्षा, जानें कहां-कहां होगा मतदान

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: पहले चरण के बाद अब राजनीतिक नेताओं ने दूसरे चरण के लिए चुनावी अभियान तेज कर दिया है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण में शुक्रवार (19 अप्रैल) को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ

अपडेटेड Apr 21, 2024 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Election 2024 Phase 2: पहले चरण में करीब 65 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। पहले चरण में शुक्रवार (19 अप्रैल) को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के लिए अब 6 अन्य चरण (26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून) शेष हैं। जबकि पूरे देश में मतगणना 4 जून को होगी। पहले चरण में सबसे ज्यादा सीट पर मतदान हुआ। अब 2024 के आम चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा।

इस चरण में 13 राज्यों के 89 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। जिन राज्यों में 26 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर शामिल है।

यहां जानें सभी डिटेल्स


मतदान की तारीख

- 18वें आम चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा।

निर्वाचन क्षेत्र

- इस चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान होगा।

कहां-कहां होगा मतदान?

- असम के पांच सीटों करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नवगोंग और कलियाबोर पर मतदान होगा।

- बिहार के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में वोट डाल जाएंगे।

- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान होगा।

- जम्मू एवं कश्मीर में एक सीट जम्मू में 26 को वोट डाले जाएंगे।

- कर्नाटक के उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर और कोलार में वोट डाले जाएंगे।

- केरल के कासरगोड, कन्नूर, वटकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल और तिरुवनंतपुरम में मतदान होगा।

- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में वोट डाले जाएंगे।

- महाराष्ट्र के बुलढाणा, अकोला, अमरावती (एससी), वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी में मतदान होगा।

- मणिपुर के आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे।

- राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में वोट डाले जाएंगे।

- त्रिपुरा के त्रिपुरा ईस्ट लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे।

- उत्तर प्रदेश के अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ, मथुरा और बुलंदशहर में वोटिंग होगी।

- पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट में मतदान होगा।

इन सीटों पर नजर

आम चुनाव के दूसरे चरण में कुछ हाई-प्रोफाइल सीटें शामिल हैं। इनमें मथुरा से 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी अपनी तीसरी जीत की उम्मीद कर रही हैं। वहीं, मेरठ से बीजेपी ने 'रामायण' सीरियल के अभिनेता अरुण गोविल को मैदान में उतारा है। बिहार में पूर्णिया भी इस चरण में सबसे चर्चित लोकसभा सीटों में से एक है, क्योंकि यहां पप्पू यादव एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं।

उनका मुकाबला JDU और I.N.D.I.A. गठबंधन दोनों से है। इसके अलावा दक्षिण में केरल की वायनाड सीट पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सीपीआई की एनी राजा और बीजेपी केरल के अध्यक्ष के सुरेंद्रन के बीच त्रिपक्षीय मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Polls 2024: मणिपुर में 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को दोबारा वोटिंग

वायनाड की तरह तिरुवनंतपुरम में भी त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। यहां मौजूदा सांसद डॉ. शशि थरूर को केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और CPI के दिग्गज पन्नियन रवींद्रन से चुनौती मिलेगी। वहीं, राजस्थान की कोटा सीट से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला फिर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

Akhilesh

Akhilesh

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।