West Bengal Lok Sabha Election Phase 2: पश्चिम बंगाल में आज 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। पश्चिम बंगाल के चुनाव में ममता बनर्जी अपनी खोई साख वापस हासिल कर पाती हैं या नहीं। या फिर BJP का दबदबा बरकरार रहेगा। ये सब 4 जून को पता चल जाएगा। लेकिन उससे पहले आज हम बता दें कि पश्चिम बंगाल के किन तीन सीटों पर आज मतदान हो रहा है और किसकी टक्कर किस से है।
असल टक्कर TMC और BJP की ही है। पश्चिम बंगाल में आज दूसरे चरण में तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है। ये तीन सीटें दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट हैं। पिछली लोकसभा चुनाव में ये तीनों सीटें BJP की झोली में गई थीं। उत्तर बंगाल की ये प्रमुख सीटें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता की चुनावी किस्मत तय करेंगी।
West Bengal Lok Sabha Election Phase 2: रायगंज में BJP और TMC की टक्कर
रायगंज में बीजेपी ने TMC की कृष्णा कल्याणी को टक्कर देने के लिए कार्तिक पॉल को उम्मीदवार बनाया है। पिछले चुनाव में बीजेपी की देबाश्री चौधरी ने तृणमूल के कनिया लाल अग्रवाल को 60,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराकर यह सीट हासिल की थी।
2019 में बालुरघाट से विजयी हुए बीजेपी के बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का मुकाबला टीएमसी के बिप्लब मित्रा से है। मजूमदार ने 2019 में 30,000 से अधिक वोटों की बढ़त के साथ बालुरघाट सीट हासिल की। राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री बिप्लब मित्रा के पास वर्तमान में हरिरामपुर विधानसभा सीट है।
वहीं दार्जिलिंग में बीजेपी के मौजूदा सांसद राजू बिस्ता टीएमसी के गोपाल लामा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। गोरखाओं द्वारा 'गोरखालैंड' की मांग दार्जिलिंग में एक प्रमुख मुद्दा बनी हुई है, जहां समुदाय महत्वपूर्ण प्रभाव रखता है। खासकर दार्जिलिंग, कुर्सियांग और कलिम्पोंग की पहाड़ियों में इनका अच्छा खासा प्रभाव है।
West Bengal Lok Sabha Election: क्या कहता है पश्चिम बंगला का सियासी समीकरण
गोरखा समुदाय के पूर्व नेता और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरुंग बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि गुरुंग का प्रभाव कम हो गया है, फिर भी वह बिस्टा के पक्ष में वोट मजबूत करने में योगदान दे सकते हैं। पहले चरण में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान हुआ, जहां करीब 82 फीसदी वोटिंग हुई।
Loksabha Elections: जानिए कब शुरू हुए थे लोकसभा चुनाव
बता दें कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हुए। 19 अप्रैल को हुए शुरुआती चरण में लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद 6 और चरणों में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। जबकि मतगणना देश भर में एक साथ 4 जून को होगी।
किस सीट पर किससे है मुकाबला?