सीएनबीसी-आवाज़ द्वारा अपने दर्शकों के लिए एक्सपर्ट द्वारा रोजाना बाजार पर सटीक विश्लेषण पेश किया जाता है। इसके साथ ही बाजार में अब तक हुई या होने वाली ऐसी बातों पर भी नजर डाली जाती है जिसका असर बाजार में कारोबार के दौरान दिखाई दे सकता है। आज की ये 5 खास बातें या ऐसे 5 स्टॉक्स पर हैं जहां आज निवेशकों की नजर होनी चाहिए।
अनुमान के मुताबिक ITC के नतीजे आये हैं। आय 22 प्रतिशत बढ़ी जबकि सिगरेट वॉल्यूम 14.2 प्रतिशत बढ़ा है।
GUJARAT GAS के अच्छे Q4 नतीजे आये है। कंपनी की आय में 21 प्रतिशत की ग्रोथ रही है।
आज बाजार में Oil Exploration कंपनियों पर फोकस रहेगा। OPEC+ के फैसले से ब्रेंट 71 डॉलर के पास पहुंच गया है।
बाजार में फोकस में चीनी शेयर रहेंगे। OMC से 26 करोड़ लीटर एथेनॉल सप्लाई का टेंडर निकला है।
मई में HERO MOTO की बिक्री 62 प्रतिशत बढ़ी है जबकि EICHER MOT की बिक्री 43 प्रतिशत बढ़ी।