Credit Cards

आज के कारोबार में बाजार के 5 अहम स्टॉक्स जहां होनी चाहिए निवेशकों की नजर

खबरों के आधार चुने गये 5 खास स्टॉक्स जहों आज के कारोबार में हो निवेशकों की नजर

अपडेटेड Jun 02, 2021 पर 12:21 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ द्वारा अपने दर्शकों के लिए एक्सपर्ट द्वारा रोजाना बाजार पर सटीक विश्लेषण पेश किया जाता है। इसके साथ ही बाजार में अब तक हुई या होने वाली ऐसी बातों पर भी नजर डाली जाती है जिसका असर बाजार में कारोबार के दौरान दिखाई दे सकता है। आज की ये 5 खास बातें या ऐसे 5 स्टॉक्स पर हैं जहां आज निवेशकों की नजर होनी चाहिए।

    1- ITC

    अनुमान के मुताबिक ITC के नतीजे आये हैं। आय 22 प्रतिशत बढ़ी जबकि सिगरेट वॉल्यूम 14.2 प्रतिशत बढ़ा है।

    2- GUJARAT GAS

    GUJARAT GAS के अच्छे Q4 नतीजे आये है। कंपनी की आय में 21 प्रतिशत की ग्रोथ रही है।

    3- ONGC / HOEC / OIL / SELAN EXP


    आज बाजार में Oil Exploration कंपनियों पर फोकस रहेगा। OPEC+ के फैसले से ब्रेंट 71 डॉलर के पास पहुंच गया है।

    4- SUGAR STOCKS

    बाजार में फोकस में चीनी शेयर रहेंगे। OMC से 26 करोड़ लीटर एथेनॉल सप्लाई का टेंडर निकला है।

    5- HERO MOTO / EICHER

    मई में HERO MOTO की बिक्री 62 प्रतिशत बढ़ी है जबकि EICHER MOT की बिक्री 43 प्रतिशत बढ़ी।

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें। 

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।