पारा चढ़ा नहीं की सोफ्ट ड्रिंक्स का बाजार गर्मा जाता है। कोला ब्रांड बडे बडे इवेंट स्पोंसर करते दिखतें हैं। साथ ही बाजार में कइ नए ड्रिंक के फ्लेवर भी लॉन्च होते नजर आते हैं। तो ड्रिंक से लेकर जुस और हेल्थ ड्रिंक से लेकर मिल्कशेक तक देखतें हैं कैसा है एक्शऩ इस समर सीजन।
