फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ डिमांड बढ़ने से इकोनॉमी की रिकवरी तेज हो गई है। स्टॉक मार्केट में भी लगातार नए हाई बन रहे हैं। मनीकंट्रोल ने पिछले एक वर्ष के डेटा का एनालिसिस कर यह पाया है कि BSE 500 से लगभग 165 स्टॉक्स ने पिछले वर्ष दशहरा से अब तक इनवेस्टर्स की वेल्थ को कम से कम दोगुना किया है। इस अवधि में सेंसेक्स लगभग 49 प्रतिशत बढ़ा है।
इनमें से 11 में इस अवधि के दौरान 300 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इन 11 में से 9 स्टॉक्स में कमजोरी के संकेतों से अधिक मजबूती के संकेत हैं।
अडानी टोटल गैस - यह स्टॉक पिछले वर्ष दशहरा के बाद से 634 प्रतिशत बढ़कर 1,440 रुपये से अधिक हो गया है।
JSW एनर्जी लिमिटेड - इस स्टॉक में पिछले वर्ष दशहरा के बाद से लगभग 527 प्रतिशत की तेजी आई है। इसका प्राइस अभी लगभग 400 रुपये का है।
Balaji Amines - इस स्टॉक में पिछले वर्ष दशहरा से 431 प्रतिशत की तेजी आई है। इसका मौजूदा प्राइस 843.20 रुपये का है।
अडानी एंटरप्राइसेज लिमिटेड - इस स्टॉक में एक वर्ष की अवधि के दौरान 397 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह अभी लगभग 1,569 रुपये पर है।
ट्राइडेंट लिमिटेड - पिछले वर्ष दशहरा के बाद से इस स्टॉक में 394 प्रतिशत की तेजी आई है। इसका मौजूदा मार्केट प्राइस 39.30 रुपये है।
HFCL - इस स्टॉक में एक वर्ष की अवधि के दौरान लगभग 347 प्रतिशत की तेजी आई है। यह अभी 75 रुपये से अधिक पर है।
Happiest Minds Technologies - पिछले वर्ष दशहरा के बाद से इस स्टॉक में 331 प्रतिशत की तेजी आई है। इसका मौजूदा प्राइस लगभग 1,379 रुपये का है।
गुजरात फ्लुरोकेमिकल्स लिमिटेड - इस स्टॉक में एक वर्ष की अवधि के दौरान लगभग 321 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसका प्राइस लगभग 2,120 रुपये का है।
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज - पिछले एक वर्ष में यह स्टॉक लगभग 307 प्रतिशत चढ़ा है। इसका मौजूदा प्राइस 793.65 रुपये है।
टाटा पावर - पिछले वर्ष दशहरा के बाद से इस स्टॉक में 306 प्रतिशत की तेजी आई है। इसका मौजूदा प्राइस 224.15 रुपये है।