नवंबर सीरीज के पहले दिन बाजार में दबाव हावी रहा।भारी उतारचढ़ाव के बीच निफ्टी 186 प्वाइंट टूटा तो सेंसेक्स 678 प्वाइंट लुढ़का। IT, एनर्जी, निजी बैंक शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, PSU बैंक शेयरों में अच्छी खरादारी रही। फार्मा, मेटल, रियल्टी शेयरों में हल्की बढ़त रही।
आज निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में दबाव रहा। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी 186 प्वाइंट गिरकर 17,672 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 678 प्वाइंट गिरकर 59,307 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 393 प्वाइंट गिरकर 39116 पर बंद हुआ। वहीं, मिडकैप 45 प्वाइंट गिरकर 30,470 पर बंद हुआ।
आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल
IRCTC | CMP: Rs 842.80| आज इस शेयर में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने के मिला। इंट्राडे में इसमें 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली और लोअर सर्किट लग गया। लेकिन दिन के निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी हुई। बता दें कि रेल मंत्रालय से जुड़ी एक ऐसी खबर आई जिसके मुताबित IRCTC की कमाई घटेगी। रेल मंत्रालय ने कंपनी को झटका देते हुए कहा है कि टिकट बिक्री से मिलने वाली फीस का 50 फीसदी हिस्सा कंपनी रेलवे को दे। इस फैसले से IRCTC का टिकटिंग मार्जिन 85 फीसदी से घटकर 48 फीसदी पर पहुंच जाएगा। आज इसी खबर के चलते इस शेयर की भारी पिटाई होती दिखी। फिर आज ही दीपम (DIPAM)सेक्रेटरी का बड़ा बयाना आया है जिसमें कहा गया है कि CONVENIENCE FEE पर फैसला वापस लिया जा रहा है। इस खबर के बाद अब IRCTC में जोरदार रिकवरी देखने को मिली।
Bharat Electronics | CMP: Rs 207.70 | दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालना आधार पर 54.3 फीसदी के उछाल के साथ 612.6 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, आय 14.8 फीसदी की बढ़त के साथ 3,660.6 करोड़ रुपए पर रही है। अच्छे नतीजों को दम पर आज ये शेयर 3 फीसदी भागा है।
Escorts | CMP: Rs 1,580.35 |आज ये शेयर 3 फीसदी भागा है। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 22.9% घटकर 176.7 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, आय 1.4% बढ़कर 1,662.3 करोड़ रुपए पर रहा है।
Adani Power | CMP: Rs 102.35 |सितंबर तिमाही में कंपनी को 230.6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 2,228.1 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। इस अवधि में कंपनी आय भी पिछले साल की दूसरी तिमाही के 7,749.2 करोड़ रुपए से घटकर 5,183.7 करोड़ रुपए पर आ गई है।
Dr Reddys Labs | CMP: Rs 4,635.80 |दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 992 करोड़ रुपए रहा है। इस अवधि में कंपनी के मुनाफे के 716.5 करोड़ रुपए पर रहने के अनुमान थे। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 5763 करोड़ रुपए पर रही है। जिसके 5162 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था।
Varun Beverages | CMP: Rs 849 | कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 153 करोड़ से बढ़कर 240 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, आय आय 1840 करोड़ से बढ़कर 2440 करोड़ रुपए पर आ गई है। EBITDA 381 करोड़ से बढ़कर 495 करोड़ रुपए रही है। वहीं, EBITDA मार्जिन 20.7% से घटकर 20.3% पर रही है। कंपनी बिहार में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी।