दिवाली से पहले वीकली एक्सपायरी पर बाजार में अच्छी खरीदारी दिख रही है। निफ्टी आज बैंक निफ्टी के मुकाबले OUTPERFORM कर रहा है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स आज की एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश जी ने बाजार पर अपनी राय दी।
वायदा बाजार में आज के FRESH LONGS रोल्स वाले शेयर
TRENT, OBEROI REALITY, LT और HPCL
वायदा बाजार में आज के SHORT COVERING रोल्स वाले शेयर
UPL, MANNAPURAM, APOLLO HOSPITAL और ADANI PORT
वायदा बाजार में आज के FRESH SHORTS रोल्स वाले शेयर
BALKRISHNA, CUMMINS, BANDHAN और IRCTC
निफ्टी में आज की एक्सपायरी में 18200 और 18100 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग दिख रही है
NIFTY CALL (3 NOV) (CONTRACT)
18000 CE OI 243697 OI CHANGE 56324 18100 CE OI 146711 OI CHANGE 41279 18200 CE OI 162015 OI CHANGE 24161
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि एक्सपायरी के लिहाज से ये छोटा सप्ताह है। लेकिन फेस्टिव सहित दिवाली सीजन के कारण निफ्टी में रिकवरी देखने को मिली है। पिछले कुछ दिनों से जो शॉर्ट कविरंग दिख रही है उससे लगता है कि निफ्टी 18000 से 18100 के स्तर को छू सकता है। अगर निफ्टी 17800 के लेवल को रिस्पेक्ट करता है तो इसमें 18000 से 18100 के स्तर भी आचे हुए नजर आ सकते हैं।
बैंक निफ्टी पर राय देते हुए राजेश ने कहा कि आज बैंक निफ्टी का मूव एसबीआई के आने वाले रिजल्ट पर डिपेंड करेगा। इसने शुरुआती सेशन में 40000 के स्तर छुआ था लेकिन उस पर टिकने में कामयाब नहीं रहा। यदि इसमें अच्छा मूव आया तो ये 40200 से 40300 का स्तर दिखा सकता है। इसमें 39700 के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं।
हालांकि इस समय एसबीआई के रिजल्ट आने के बाद एसबीआई के स्टॉक में जोरदार ऐक्शन नजर आया और इसके साथ ही इसके रिजल्ट के असर से बैंक निफ्टी में जोरदार ऐक्शन देखने को मिला।