बाजार में bulls का जोश HIGH है। पहली बार निफ्टी 15500 के पार निकला है। RIL, ICICI BANK, ITC और HDFC BANK ने जोश भरा है। निफ्टी बैंक में निचले स्तरों से 450 अंकों की जोरदार रिकवरी देखने को मिली और MIDCAP में भी अच्छी रौनक नजर आई है।
बाजार में bulls का जोश HIGH है। पहली बार निफ्टी 15500 के पार निकला है। RIL, ICICI BANK, ITC और HDFC BANK ने जोश भरा है। निफ्टी बैंक में निचले स्तरों से 450 अंकों की जोरदार रिकवरी देखने को मिली और MIDCAP में भी अच्छी रौनक नजर आई है।
CNBC AWAAZ से एक्स्क्लूसिव बातचीत करते हुए हेलियस कैपिटल के समीर अरोड़ा ने कहा बाजार में आगे भी तेजी जारी रहेगी। उन्होंने चुनिंदा प्राइवेंट बैंकोँ के साथ SBI, CONCOR में निवेश को फायदेमंद बताया।
शिखर पर पहुंचे बाजार को रियल्टी शेयरों से तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा एक प्रतिशत की तेजी नजर आई और इस महीने करीब 9 प्रतिशत उछला। वहीं PHOENIX, IB REAL जैसे शेयरों ने 2 से 4 प्रतिशत की छलांग लगाई।
कल से नए PEAK MARGIN RULES का तीसरा PHASE लागू हो रहा है। ट्रेडर्स को देना 75 प्रतिशत UPFRONT MARGIN होगा। ब्रोकर्स के संगठन ANMI ने कहा INTRA DAY में RISK कम होता है इसलिए SEBI अपने फैसले पर दोबारा विचार करे।
AURO PHARMA के Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 7 प्रतिशत घटा और मार्जिन पर भी दबाव दिखा जबकि RESULTS के बाद शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली।
कल ITC के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। कंपनी के REVENUE में 12 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी संभव है लेकिन MARGIN और मुनाफे पर दबाव दिख सकता है। CIGARETTE VOLUME में 7 से 8 प्रतिशत की बढ़त मुमकिन है।
मई में गाड़ियों के SALES आंकड़े कल आएंगे। MARUTI और M&M की बिक्री 50 प्रतिशत से ज्यादा गिर सकती है। वहीं 2-WHEELERS पर भी दबाव दिख सकता है।
JM Financial Services के राहुल शर्मा ने इस स्टॉक में अच्छी तेजी की राय देते इसमें खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसमें 2490 के स्टॉपलॉस के साथ 2700 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है।
Buy HDFC @ CMP 2548 SL 2490 TGT 2700
F&O Trader and Proprietor असित बरन पाती ने कहा कि इस स्टॉक में 490 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है इसलिए इसमें खरीदारी करें।
LIC H FINANCE SL 464, TARGET OF 490
Sanctum Wealth Management के आशीष चतुरमोहता ने बैंकिंग सेक्टर से आईसीआईसीआई बैंक और कैपिटल गुड्स सेक्टर से सीमेंस पर खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है इन दोनों स्टॉक्स में अच्छी कमाई हो सकती है।
Buy siemens sl 2040 tgt 2130
Buy icic bank sl 647 tgt 685
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।