Credit Cards

बाजार में दिखी जोरदार तेजी, निफ्टी पहली बार 12,000 के पार बंद

बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसक्स आज 550 अंक से ज्यादा चढ़कर 40 हजार के पार बंद हुआ।

अपडेटेड Jun 03, 2019 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement

बाजार में जोश कायम है। आज बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स पहली बार 40 हजार के पार तो निफ्टी भी पहली बार 12 हजार के पार बंद हुआ है। मिडकैप भी हरे निशान के साथ 18 हजार 132 के पार बंद हुआ और बैंक निफ्टी में भी बढ़त रही। बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी चढ़कर 31600 के पार बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों तो निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं तेल और गैस इंडेक्स 15 महीने की ऊंचाई पर बंद हुए। बात करें सेक्टर की तो ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों मे शानदार तेजी दिखाई दी। इधर बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।

एचडीएफसी, एचपीसीएल, अदानी गैस और आईजीएल ने आज नया शिखर बनाया। कंजम्प्शन शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। आज पेज इंडस्ट्रीज में करीब 6 फीसदी का उछाल देखने को मिला। डॉबर, एसयूएल और ब्रिटेनियां में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

क्रूड का भाव गिरने से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में जोश गया। BSE ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 15 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। IOC और BPCL ने आज 1 साल का नया शिखर बनाया। उधर मई की कमजोर बिक्री के बावजूद ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। Hero Moto आज 5 फीसदी तक भागा। वहीं, Bajaj Auto ने 3,000 का स्तर पार कर लिया।

आज निफ्टी पहली बार 12,000 के पार और सेंसेक्स 40,000 के पार बंद हुआ। सेंसेक्स आज 553 प्वाइंट चढ़कर 40,268 पर और निफ्टी 166 प्वाइंट चढ़कर 12,089 पर बंद हुआ है। छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदीरी देखने को मिली है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स आज 0.90 फीसदी बढ़कर 15,232.49 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी बढ़कर 14,938.42 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में खरीदारी दिखी। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में खरीदारी दिखी।

बैंकिंग शेयरों में भी आज खरीदारी दिखी। बैंक निफ्टी 278 प्वाइंट चढ़कर 31,654 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी दिखी। बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली, BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुए हैं।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 553.42 अंक यानी 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 40,267.62 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 165.75 अंक यानी 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 12,088.55 के स्तर पर बंद हुआ है।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।