कल 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली जोरदार तेजी के बाद बाजार में आज मुनाफावसूली हावी रही। ऊपरी स्तरों से निफ्टी और बैंक निफ्टी में जोरदार गिरावट देखने को मिली। शेयर स्पेशिफिक नजरिए से देखें तो एचडीएफसी बैंक ने आज नया रिकॉर्ड बनाया। इसका मार्केट 6 लाख 20 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया और ये अकेले ही 22 सरकारी बैंकों के बराबर मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई। पूरे एचडीएफसी ग्रुप की बात करें तो एचडीएफसी ग्रुप 11.5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ टाटा ग्रुप से आगे निकल गया।