Credit Cards

सेंसेक्स 230 अंक ऊपर, निफ्टी 10860 के करीब बंद

बाजार में उठापटक के कारोबार के बाद आखिरी घंटों में निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई।

अपडेटेड Jan 09, 2019 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement

बाजार में उठापटक के कारोबार के बाद आखिरी घंटों में निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई। सेंसेक्स आज 200 अंक की मजबूती लेकर बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी भी 0.5 फीसदी की मजबूती लेकर 10850 के पार टिकने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी भी 200 अंकों की छलांग लगाकर 27700 के पार बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स में भी निचले स्तर से सुधार आया और बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी का हल्की कमजोरी के साथ 15120 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 14,600.97 के स्तर पर बंद हुआ।

इंफोसिस की ग्यारह जनवरी को अहम बोर्ड बैठक है जिसमें कंपनी बायबैक और स्पेशल डिविडेंड पर विचार कर सकती है। इसी उम्मीद में शेयर में आज अच्छी तेजी देखने को मिली। वहीं रुपये में आई कमजोरी से बाकी आईटी शेयरों में भी तेजी का रुझान रहा। विप्रो और टेक महिंद्रा करीब 1 फीसदी चढ़े हैं। फर्स्टसोर्स, हेक्सावेयर, एलएंडटी इंफोटेक में भी अच्छी तेजी देखने को मिली।

आईटी ही नहीं, आज मीडिया शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विज्ञापन की दरें 25 फीसदी बढ़ाई हैं। सरकार का ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन अब अखबारों में विज्ञापन के लिए 25 फीसदी ज्यादा फीस देगा। ये दर अगले 3 साल के लिए लागू की गई है। यही वजह रही कि एचटी मीडिया में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है तो वहीं जागरण प्रकाशन करीब 3 फीसदी भागा है। इधर डीबी कॉर्प में भी 8 फीसदी तक की तेजी आई है।

मेटल शेयरों में आज दबाव का दिन रहा। जेएसपीएल, टाटा स्टील, सेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, हिंडाल्को सभी लाल निशान में बंद हुए हैं। जेएसपीएल, टाटा स्टील बीएसएल, सेल में करीब 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, हिंडाल्को 1 से 1.5 फीसदी कमजोर हुए हैं।

आज के कारोबार में एक्सिस बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। जबकि गेल, एचपीसीएल, बीपीसीएल और एस बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 231.98 अंक यानि 64 फीसदी की बढ़त के साथ 36212.91 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 53 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 10855.15 के स्तर पर बंद हुआ है।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।