बाजार की आगे की चाल, दिशा और दशा पर बात करते हुए Helios Capital के Samir Arora ने CNBC आवाज़ से कहा कि IT सेक्टर में तेजी आगे भी बनी रहेगी। टेक्नोलॉजी सभी कंपनियों की जरूरत बन गई है। इसके कारण आगे टेक्नोलॉजी कंपनियों की डिमांड और डील पाइपलाइन बेहतर रहेगी।
उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि IT सेक्टर पर उनका ओवरवेट नजरिया है। IT सेक्टर में FIIs भी बड़ा निवेश कर रहे है। IT कंपनियों की डिमांड और डील पाइपलाइन बेहतर है। टेक्नोलॉजी में निवेश घरेलू कंपनियों की भी जरूरत है। साइबर सिक्योरिटी और क्लाउड में भी निवेश बढ़ रहा है जिसका आईटी कंपनियों को फायदा मिलेगा।
IT कंपनियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। टेक्नोलॉजी का बड़ा मार्केट विदेशों में है। विदेशों में भारतीय कंपनियों को अच्छा बिजनेस मिल रहा है। इस समय टेक्नोलॉजी में निवेश करना फायदेमंद है।
अपनी निवेश रणनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि गिरावट पर भी लार्जकैप पर ज्यादा असर नहीं होता। लार्जकैप में निवेश से मुनाफा बना रह सकता है। HDFC Bank, Bharti Airtel निवेश के लिए समीर अरोड़ा की टॉप पिक हैं। मेटल में Tata Steel, Hindalco समीर के पसंदीदा शेयर हैं।
फिलहाल 11:45 AM के आसपास सेंसेक्स 194.49 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 55,986.76 के स्तर पर नजर आ रहा है तो निफ्टी 48.15 अंक यानी 0.29% की बढ़त के साथ 16,662.75 के स्तर पर दिख रहा है।