बाजार में तेज गिरावट, निफ्टी 5900 के नीचे

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले खराब संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में गिरावट हावी हुई है।

अपडेटेड Jun 06, 2013 पर 9:24 AM
Story continues below Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले खराब संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में गिरावट हावी हुई है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, रियल्टी, बैंक, पीएसयू और पावर शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। आलम ये है कि बीएसई के सभी इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं। दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी हुई है। लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव थोड़ा कम है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 110 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 19,458 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37.5 अंक यानि 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,886 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान हिंडाल्को, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, रैनबैक्सी, गेल और रिलायंस इंफ्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 2.2-1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि सिप्ला, एलएंडटी और विप्रो जैसे दिग्गज शेयरों में 1.1-0.5 फीसदी की उछाल देखने को मिली है।

मिडकैप शेयरों में बॉम्बे रेयॉन, रेस्पोंसिव इंडस्ट्रीज, ऑललकार्गो, जे के सीमेंट और स्टेट बैंक ऑफ मैसूर सबसे ज्यादा 7.8-1.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में डेल्टा कॉर्प, एडुकॉम्प सॉल्यूशंस, इलाहाबाद बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और नेशनल फर्टिलाइजर्स सबसे ज्यादा 7.2-3.7 फीसदी तक टूट गए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में एनसीएल रिसर्च, कोठारी प्रोडक्ट, जुआरी एग्रो, एसपीएमएल इंफ्रा और श्री गणेश ज्वेलरी सबसे ज्यादा 17.4-5 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में गुजरात नेचुरल, अजमेरा रियल्टी, रैमको इंड, अंजानेया लाइफ और सी महेंद्र एक्सपोर्ट सबसे ज्यादा 8.1-2.7 फीसदी तक लुढ़क गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की करें तो बुधवार को अमेरिकी बाजार 1.5 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए। डाओ जोंस 217 अंक यानि 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 14,960.5 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 43.8 अंक यानि 1.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,401 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 22.5 अंक यानि 1.4 फीसदी टूटकर 1,609 के करीब बंद हुआ।


फिलहाल एशियाई बाजारों में जोरदार गिरावट हावी है। हालांकि निक्केई में सपाट कारोबार हो रहा है। वहीं हैंग सेंग, स्ट्रेट्स टाइम्स, ताइवान इंडेक्स और शंघाई कम्पोजिट में 1.3-0.8 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। आज कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी में कारोबार बंद है। एसजीएक्स निफ्टी 48.5 अंक यानि 0.8 फीसदी टूटकर 5,890.5 के स्तर पर आ गया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 06, 2013 9:24 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।