Market trend : 6 दिनों की तेजी के बाद आज बाजार में सुस्ती का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 25000 के करीब फ्लैट नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ कारोबर हो रहा है। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वैसे पिछले दिनों बाजार में तेजी का सिक्सर देखने को मिला। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि पिछले 6 दिनों से निफ्टी में शानदार तेजी रही। 2 दिनों से निफ्टी लगभग दिन के हाई के करीब बंद हुआ। 3 दिनों से निफ्टी higher high और higher low बना रहा है। कल 100 अंकों से ज्यादा का higher low और करीब 150 अंकों का higher high बना। अब इस बाजार में रणनीति सिंपल है। जब तक पिछले दिन का निचला स्तर नहीं टूटता, लॉन्ग रहें। FIIs ने 2 दिनों से लॉन्ग पोजीशन बढ़ाई है, लेकिन शॉर्ट कवरिंग नहीं हुई है। अगर 25,150-25,200 पार हुआ, तो बड़ी वाली शॉर्ट कवरिंग होगी।
अनुज सिंघल ने कहा कि आज बायबैक के लिए Infosys की बोर्ड बैठक है। पिछले 2 दिनों में इंफोसिस में 5.5% की रैली हुई है। निफ्टी IT भी 2 दिनों में 5.5% भागा है। निफ्टी IT का 200 DMA 38,800 पर है। IT इंडेक्स यहां से भी 7-8% और भाग सकता है। पिछले 2 दिनों से हमारी रणनीति IT में लॉन्ग और ऑटो शेयरों में मुनाफावसूली की रही है। कल भी OFSS और Cyient को big stocks और spotlight में शामिल किया गया था। आज भी चुनिंदा IT शेयरों में रैली होनी चाहिए। ऑटो शेयर यहां से एक बार 3-4% करेक्ट हो सकते हैं।करेक्शन में ऑटो शेयर फिर से सबसे अच्छा खरीदारी का मौका देंगे। आज देर शाम को US में सबसे अहम रिटेल महंगाई दर आंकड़े आने वाले हैं। अगले हफ्ते US फेड की महत्वपूर्ण बैठक भी है। FIIs की कैश मार्केट में बिकवाली काफी कम हुई है। इंडेक्स फ्यूचर्स में थोड़ी खरीदारी भी शुरू हो गई है। डॉनल्ड ट्रंप ने भी दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया है। बाजार आखिरकार बड़ी रैली के लिए तैयार हो रहा है।
बाजार: अब क्या हो रणनीति?
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अब ये बाजार पोजीशन लेकर जाने वाला बन चुका है। बस ओवरनाइट पोजीशन के लिए हेजिंग करके जाएं।यूरोपीय यूनियन ने भारत पर टैरिफ लगाने से इनकार कर दिया है। अब तक ट्रंप ने ये बात खुद नहीं कही है कि यूरोपीय यूनियन पर टैरिफ लगाना चाहिए। इस बाजार में ट्रेडिंग लॉन्ग से अब आपको SL ही बाहर निकालेगा। पहले सपोर्ट के पास किसी भी गिरावट में खरीदारी करें। मजबूत सेक्टर्स के चुनिंदा शेयरों को लॉन्ग करें। अच्छी खबर पर गैपअप के बाद भी शेयर चल रहे हैं। सबसे बड़ा उदाहरण कल का big stock OFSS रहा। टैरिफ से जुड़े चुनिंदा शेयरों में भी खरीदारी कर सकते हैं। अगर ट्रेड डील हो गई तो बाजार में all-time high लग सकता है। बाजार में निवेश में अपनी रणनीति को सिंपल रखें। हर गिरावट पर निफ्टी, बैंक निफ्टी और निफ्टी जूनियर का ETF खरीदें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।