Top 10 trading ideas: एक्सपर्ट्स के सुझाए 10 ट्रेडिंग आइडियाज , जिनमें 3-4 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
समीत चव्हाण ( Sameet Chavan) का कहना है कि निफ्टी 17200 का स्तर पार करने में कामयाब रहा है और ये इसके ऊपर टिका भी हुआ है। ऐसे में अब निफ्टी के लिए 17200 – 17000 का जोन काफी अहम बन गया है
Top 10 trading ideas: 10 अक्टूबर यानी आज के कारोबार में बाजार की शुरुआत करीब 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही बाजार में रिकवरी देखने को मिली। निचले स्तरों से निफ्टी में 170 तो बैंक निफ्टी 650 प्वाइंट से ज्यादा का सुधार आया है। फिलहाल 2.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 294.94 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 57,896.35 के स्तर पर नजर आ रहा था। जबकि 17200 के आसपास कारोबार कर रहा था।
इस हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल इस पर बात करते हुए एंजल वन (Angel One) के समीत चव्हाण ( Sameet Chavan) का कहना है कि निफ्टी 17200 का स्तर पार करने में कामयाब रहा है और ये इसके ऊपर टिका भी हुआ है। ऐसे में अब निफ्टी के लिए 17200 – 17000 का जोन काफी अहम बन गया है। इसके अलावा एक और टेक्निकल इंडीकेटर डेली आरएसआई (daily RSI) भी पॉजिटिव संकेत दे रहा है। अगर ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिलते हैं तो बाजार में और तेजी देखने को मिलेगी। अब निफ्टी के लिए 17400 - 17500 - 17650 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। ट्रेडरों को सलाह है कि उम्मीद कायम रखें। निफ्टी मिड कैप इंडेक्स आगे हमें बेहतर प्रदर्शन करता नजर आ सकता है। ऐसे में चुनिंदा स्टॉक्स पर दांव लगाने की रणनीति अपनाएं।
आइए डालते है एक नजर एक्सपर्ट्स के सुझाए उन 10 शेयरों पर जिनमें 3-4 हफ्तों में जोरदार कमाई हो सकती है।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की पसंद
Phoenix Mills: Buy | LTP: Rs 1,451.65 | इस स्टॉक में 1350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1600 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Poonawalla Fincorp: Buy | LTP: Rs 330.10 | इस स्टॉक में 315 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 370 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Zomato: Buy | LTP: Rs 69.55 | इस स्टॉक में 64 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 90 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 29 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Jubilant Ingrevia: Buy | LTP: Rs 545.85 | इस स्टॉक में 512 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 578-600 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 6 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
ONGC: Buy | LTP: Rs 134 | इस स्टॉक में 124 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 150 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Reliance Securities के जतिन गोहिल की पसंद
Tata Chemicals: Buy | LTP: Rs 1,181.80 | इस स्टॉक में 1,032 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,450 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 23 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Tata Communications: Buy | LTP: Rs 1,217.90 | इस स्टॉक में 1,096 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,520 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 25 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Shree Cements: Buy | LTP: Rs 21,284 | इस स्टॉक में 20,500 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 24,200 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी की पसंद
Jubilant Ingrevia: Buy | LTP: Rs 545.85 | इस स्टॉक में 505 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 585-625 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 7-14 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Selan Exploration Technology: Buy | LTP: Rs 311.45 | इस स्टॉक में 290 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 332-360 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 6-15 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।