Credit Cards

Easy Trip Planners : इस शेयर ने 2022 में दिया 53% रिटर्न, अब स्टॉक स्प्लिट और बोनस के ऐलान से भरने लगा उड़ान

बीएसई पर इंट्राडे में Easy Trip के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 428 रुपये के स्तर पर पहुंच गए

अपडेटेड Oct 10, 2022 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई पर इंट्राडे में Easy Trip के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 428 रुपये के स्तर पर पहुंच गए
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Easy Trip shares : इजी ट्रिप प्लानर्स लि. के बोर्ड ने एक शेयर के बदले में तीन यानी 3:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। साथ ही 1:2 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी दे दी गई है। कंपनी ने सोमवार, 10 अक्टूबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये यह जानकारी दी है। इस खबर के बाद बीएसई पर इंट्राडे में Easy Trip के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 428 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। दोपहर 2 बजे शेयर 1.67 फीसदी मजबूत होकर 408.90 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

    इजी ट्रिप का शेयर 2022 में 53 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। वहीं एक साल में शेयर ने 38 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले छह महीने से शेयर एक रेंज में कारोबार कर रहा है।

    एसएच केलकर के शेयरों में गिरावट, सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट में बढ़े हुए कर्ज का दिखा असर


    स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर को दी मंजूरी

    कंपनी एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कंपनी के बोर्ड ने 10 अक्टूबर, 2022 को कुछ प्रस्तावों पर विचार किया और उन्हें मंजूरी दे दी। इनमें 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू 2 इक्विटी शेयरों में डिवाइड करने और हर एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर के लिए तीन बोनस इक्विटी शेयर जारी करना शामिल है।”

    दो महीने के भीतर क्रेडिट होंगे शेयर

    कंपनी ने कहा कि बोर्ड की मंजूरी के 2 महीने के भीतर यानी 8 दिसंबर, 2022 तक बोनस शेयर क्रेडिट या डिपैच कर दिए जाएंगे।

    कंपनी ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि वर्षों के दौरान कंपनी और उसकी सब्सिडियरीज बिजनेस और प्रदर्शन के लिहाज से खासी बढ़ गई हैं। यह कंपनी के शेयर प्राइस से भी जाहिर होता है।

    Renuka Sugar : इस शुगर स्टॉक ने एक साल में दिया 119% रिटर्न, क्या है आपके पास?

    EaseMyTrip भारत में ऑफलाइन ट्रैवल मार्केट को सेवाएं देने के क्रम में ट्रैवल एजेंट्स को घरेलू एयरलाइन की टिकट बुक कराने के लिए अपनी वेबसाइट तक पहुंच देती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।