Credit Cards

एसएच केलकर के शेयरों में गिरावट, सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट में बढ़े हुए कर्ज का दिखा असर

SH Kelkar ने Holland Aromatics में एक और 19 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करके कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। जिसकी वजह से शुद्ध कर्ज जून तिमाही में 469 करोड़ रुपये से बढ़कर 503 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Oct 10, 2022 पर 2:06 PM
Story continues below Advertisement
SH Kelkar ने कहा कि यह विशेष रूप से यूरोपीय बाजारों में देखे गये मुद्रास्फीति के दबावों के प्रभाव को कम करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    SH Kelkar share price: सुगंध और स्वाद निर्माता कंपनी एसएच केलकर एंड कंपनी (Fragrance and flavour manufacturer SH Kelkar & Company) की बिक्री सितंबर तिमाही के दौरान 7 प्रतिशत बढ़कर 412 करोड़ रुपये हो गई। इसमें कंपनी द्वारा अधिग्रहण की गई कंपनी की बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

    हालांकि शुद्ध कर्ज जून तिमाही में 469 करोड़ रुपये से बढ़कर 503 करोड़ रुपये हो गया। इसकी वजह ये रही कि कंपनी ने हॉलैंड एरोमैटिक्स (Holland Aromatics) में एक और 19 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करके कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। इसके बाद शेष हिस्सेदारी अगले वित्तीय वर्ष में हासिल की जाएगी।

    कंपनी की तिमाही आय में हॉलैंड एरोमैटिक्स और नुटेस्ट (NuTaste) से कमाये गये 36 करोड़ रुपये शामिल हैं।


    एसएच केलकर कंपनी ने अपने अपडेट में मौजूदा मैक्रोइकोनॉमिक चुनौतियों के कारण यूरोप में चुनौतीपूर्ण ऑपरेटिंग माहौल पर प्रकाश डाला। कंपनी के मुताबिक उभरते बाजारों में डिमांड स्थिर बनी हुई है। कंपनी का वित्तीय वर्ष 2022 का एक चौथाई रेवन्यू यूरोप से आया है।

    Khiladi No.1: शेयर बाजार का कमाई वाला खेल, जिसमे खिलाड़ी करेंगे मुकाबला और आपकी होगी कमाई

    उच्च इनपुट लागत और रुपये की प्रतिकूल चाल के कारण मुनाफा मामूली रूप से प्रभावित हुआ है। कंपनी ने कहा कि वह विशेष रूप से यूरोपीय बाजारों में देखे गये मुद्रास्फीति के दबावों के असर को कम करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है।

    इस बीच, ग्लोबल एफएमसीजी बहुराष्ट्रीय कंपनी द्वारा किये गये रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल में एसएच केलकर की सहभागिता अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। कंपनी की फाइलिंग के अनुसार कंपनी के मास्टर परफ्यूमर्स की टीमें विभिन्न ब्रांडों और प्रोडक्ट्स कैटेगरीज में कई ब्रीफ पर काम कर रही हैं। कंपनी इस ग्लोबल टेंडर की बहु-वर्षीय व्यावसायिक क्षमता के बारे में आशावादी बनी हुई है।

    एसएच केलकर एंड कंपनी के शेयर दोपहर 12:40 बजे तक 1.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 145.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।