Renuka Sugar share price : सोमवार, 10 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में जारी भारी बिकवाली के बीच रेणुका शुगर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई पर इंट्राडे में शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 65.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो Renuka Sugar का 52 हफ्ते का हाई है। दोपहर 1.10 बजे शेयर 3.11 फीसदी मजबूत होकर 64.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।
सितंबर तिमाही में मार्जिन में सुधार की उम्मीद
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक्सपोर्ट मार्केट पर केंद्रित शुगर स्टॉक्स में इन दिनों तेजी बनी हुई है। अक्टूबर-सितंबर बिजनेस साइकिल के दौरान भारत ने चीनी के निर्यात में 57 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। भारतीय रुपये पर इन दिनों खासा दबाव बना हुआ है। यही वजह है कि बाजार जुलाई-सितंबर, 2022 तिमाही के नतीजों में शुगर स्टॉक्स के मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद कर रहा है।
अक्टूबर-सितंबर में 57 फीसदी बढ़ा चीनी का निर्यात
भारत का चीनी निर्यात सितंबर में समाप्त मार्केटिंग ईयर 2021-22 के दौरान 57 फीसदी बढ़कर 109.8 लाख टन हो गया। चीनी मार्केटिंग ईयर अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। निर्यात बढ़ने से देश में लगभग 40,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा का प्रवाह हुआ है। खाद्य मंत्रालय ने हाल में यह जानकारी देते हुए कहा, किसानों का गन्ना बकाया मार्केटिंग ईयर 2021-22 (अक्टूबर-सितंबर) के अंत में केवल 6,000 करोड़ रुपये था। चीनी मिलें 1.18 लाख करोड़ रुपये की कुल देय राशि में से किसानों को पहले ही 1.12 लाख करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी हैं।
खाद्य मंत्रालय ने कहा, भारत दुनिया में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता होने के साथ-साथ दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक भी है।
एक महीने में 30 फीसदी चढ़ा शेयर
वर्ष 2022 में 113 फीसदी के दमदार रिटर्न के साथ Renuka Sugar का शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है। इस दौरान शेयर ने 30 रुपये से 65 रुपये तक का सफर तय किया है। वहीं पिछले एक साल में शेयर ने 119 फीसदी, 6 महीने में 15 फीसदी, एक महीने में 30 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 5 सेशन में शेयर लगभग 10 फीसदी मजबूत हो चुका है।
डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।