सीएनबीसी-आवाज़ पर नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत के साथ ही नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Religare Broking के अजीत मिश्रा, Learnmarketsonline.com के मनीष शर्मा और मार्केट एक्सपर्ट AMIT SETH के बीच मुकाबला हो रहा है। इस कमाई वाले खेल में इन खिलाड़ियों में से कोई भी जीते लेकिन आपकी कमाई जरूर होगी।
KHILADI TOP CALLS
दूसरे दिन की समाप्ति पर खिलाड़ियों टॉप कॉल्स इस प्रकार रहीं-
दूसरे दिन की समाप्ति पर अजीत मिश्रा की टॉप कॉल BHANSALI ENGG रही जिसने 3.7 प्रतिशत रिटर्न दिया
दूसरे दिन की समाप्ति पर मनीष शर्मा की टॉप कॉल SPARC रही जिसने 7.4 प्रतिशत रिटर्न दिया
दूसरे दिन की समाप्ति पर अमित सेठ की टॉप कॉल TATA ELXSI रही जिसने 1.5 प्रतिशत रिटर्न दिया
KHILADI DAY-2 RETURN
दूसरे दिन की समाप्ति पर खिलाड़ियों के रिटर्न इस प्रका रहें-
दूसरे दिन की समाप्ति पर अजीत मिश्रा ने 1.42 प्रतिशत का रिटर्न दिया
दूसरे दिन की समाप्ति पर मनीष शर्मा ने 11.65 प्रतिशत का रिटर्न दिया
दूसरे दिन की समाप्ति पर अमित सेठ ने 1.29 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया
बाजार पर एक्सपर्ट्स की राय
Religare Broking के अजीत मिश्रा ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में आज बहुत बड़ा मूव आता नहीं दिखेगा क्योंकि कल वीकली एक्सपायरी है। हालांकि उन्होंने कहा कि ब्रॉडर मार्केट से चुनिंदा शेयर खरीदना चाहिए.
Learnmarketsonline.com के मनीष शर्मा ने कहा कि उन्होंने कहा कि आज के दिन भी वे बाजार पर बुलिश हैं और आज फार्मा सेक्टर की तेजी को देखते हुए इस सेक्टर में दांव लगायेंगे।
मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने कहा कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं लेकिन आज उनका दांव एक लार्ज कैप पर होगा।
Religare Broking के अजीत मिश्रा की कमाई वाली पिकः ICIL
अजीत ने कहा कि इस स्टॉक में 174.30 के स्तर पर 200 रुपये के लक्ष्य के लिए 167 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।
Learnmarketsonline.com के मनीष शर्मा की कमाई वाली पिकः LUPIN
मनीष ने कहा कि इस स्टॉक में 1250 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 1400 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें स्टॉपलॉस 1220 पर लगाना चाहिए।
मार्केट एक्सपर्ट AMIT SETH की कमाई वाली पिकः HERO MOTO
अमित ने कहा कि इसमें 3058 के स्तर पर 2980 के स्टॉपलॉस के साथ 3300 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।