14 मिडकैप स्टॉक जिनपर लॉर्ज कैप फंड भी लुटा रहे अपनी जान, क्या इनमें से कोई है आपके पास?
यहां हम ऐसे छोटे मझोले शेयरों की एक सूची दे रहे हैं। जिनको 31 एक्टिव लार्ज कैप फंडों ने अपनी स्कीमों में शामिल किया है। यहां दिए गए आंकड़े 31 दिसंबर 2022 तक के हैं जो ACEMF से लिए गए हैं
स्मॉल कैप और मिड कैप में स्थितियां सामान्य रहने पर ज्यादा तेजी से ग्रोथ देखने को मिलती हैं। ऐसे में लार्ज कैप फंड अपनी स्कीमों में शामिल स्मॉल और मिड कैप शेयरों को चुनने में काफी सावधानी बरतते हैं
एक्टिव लार्ज कैप फंडों को बेंच मार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ता रहता है। इसकी एक वजह ये है कि इनको अपनी निवेश राशि का 80 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेशित करना होता है। लार्ज कैप स्कीमों का प्रदर्शन काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो अपने बाकी बचे 20 फीसदी धनराशि को किन मिड और स्मॉल कैप शेयरों में निवेशित करते हैं। स्मॉल कैप और मिड कैप में स्थितियां सामान्य रहने पर ज्यादा तेजी से ग्रोथ देखने को मिलती हैं। ऐसे में लार्ज कैप फंड अपनी स्कीमों में शामिल स्मॉल और मिड कैप शेयरों को चुनने में काफी सावधानी बरतते हैं।
यहां हम ऐसे छोटे मझोले शेयरों की एक सूची दे रहे हैं। जिनको 31 एक्टिव लार्ज कैप फंडों ने अपनी स्कीमों में शामिल किया है। यहां दिए गए आंकड़े 31 दिसंबर 2022 तक के हैं जो ACEMF से लिए गए हैं। आइये डालते हैं इन स्टॉक पर डालते हैं एक नजर
टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company): यह स्टॉक 8 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में JM Large Cap, ICICI Pru Bluechip और HSBC Large Cap के नाम शामिल हैं।
ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma): यह स्टॉक 8 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में Franklin India Bluechip, Invesco India Largecap और Kotak Bluechip Fund के नाम शामिल हैं।
एमफैसिस (Mphasis): यह स्टॉक 8 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में Franklin India Bluechip, Canara Rob Bluechip Equity और UTI Mastershare के नाम शामिल हैं।
यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries): यह स्टॉक 7 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में Bank of India Bluechip, Franklin India Bluechip and Kotak Bluechip Fund के नाम शामिल हैं।
इंडियन होटल्स कंपनी (The Indian Hotels Company): यह स्टॉक 7 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में Nippon India Large Cap, PGIM India Large Cap और Bank of India Bluechip के नाम शामिल हैं।
जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks): यह स्टॉक 7 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में Indiabulls Blue Chip, UTI Mastershare और Mirae Asset Large Cap के नाम शामिल हैं।
कमिंस इंडिया (Cummins India): यह स्टॉक 6 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में SBI BlueChip, Tata Large Cap और UTI Mastershare के नाम शामिल हैं।
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises): यह स्टॉक 6 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में Nippon India Large Cap, Baroda BNP Paribas Large Cap और Edelweiss Large Cap के नाम शामिल हैं।
सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिजन फोर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings): यह स्टॉक 5 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में SBI BlueChip, Mirae Asset Large Cap और Sundaram Large Cap के नाम शामिल हैं।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation): यह स्टॉक 5 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में HDFC Top 100, Mirae Asset Large Cap और SBI BlueChip के नाम शामिल हैं।
अशोक लीलैंड (Ashok Leyland): यह स्टॉक 5 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में undaram Large Cap, PGIM India Large Cap और Franklin India Bluechip के नाम शामिल हैं।
मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया (Motherson Sumi Wiring India): यह स्टॉक 5 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में Franklin India Bluechip, SBI BlueChip और UTI Mastershare के नाम शामिल हैं।
मैक्स फाइनेंशियल (Max Financial Services): यह स्टॉक 5 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में Mirae Asset Large Cap, Nippon India Large Cap and Canara Rob Bluechip Equity के नाम शामिल हैं।
कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics): यह स्टॉक 5 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में Mirae Asset Large Cap, Nippon India Large Cap और Canara Rob Bluechip Equity के नाम शामिल हैं।