हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। आज सेंसेक्स -निफ्टी करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार को भारी मार पड़ी है। सेंसेक्स -निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1093.22 अंक यानी 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 58,840.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 326.15 अंक यानी 1.82 फीसदी टूटकर 17,551.25 के स्तर पर बंद हुआ।
वर्ल्ड बैंक द्वारा ग्लोबल मंदी के आशंका व्यक्त करने के बाद पूरी दुनिया के इक्विटी मार्केट दबाव में नजर आ रहे हैं। लगातार बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। महंगाई पर लगाम ना लगने के चलते यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी की संभावना है। कुछ बाजार जानकारों का कहना है कि यूएस फेड अपनी ब्याज दरों को 4 फीसदी के ऊपर भी ले जा सकता है।
आज की कमजोरी में एशियाई और यूरोपियन बाजार भी अछूते नहीं रहे हैं। यूरोपियन बाजार की ओपनिंग कमजोरी रही है। फिच की तरफ से भारत के ग्रोथ अनुमान को 7.8 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी करने, बढ़ती महंगाई , कमोडिटी की कीमत में बढ़त और आईटी स्टॉक की पिटाई ने मार्केट सेटीमेंट को भारी चोट पहुंचाई है।
आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए है। आईटी इंडेक्स में आज 3.71 फीसदी की गिरावट आई है और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 3.72 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 2.7 फीसदी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स 2 फीसदी टूटा है।
निफ्टी में शामिल सिर्फ 2 स्टॉक आज हरे निशान में बंद हुए है। IndusInd Bank 2.6 फीसदी की बढ़त लेने में कामयाब रहा है वहीं Cipla करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
UPL, Tata Consumer Products, Tech Mahindra, UltraTech Cement और Infosys निफ्टी के टॉप लूजर रहें और इनमें 3.9 -5.3 फीसदी की गिरावट आई है।
अलग-अलग स्टॉक और सेक्टर पर नजर डालें तो आज बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। वहीं बीएसआई आईटी में 3.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। आज की इस गिरावट की चपेट में छोटे-मझोले शेयर भी आए है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 2.85 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.38 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वौलेटिलिटी इंडेक्स India VIX भी आज 7.7 फीसदी की छलांग मारते हुए 18.4 से बढ़कर 19.8 पर पहुंच गया है।
आज किसी भी स्टॉक में लॉन्ग बिल्टअप देखने को मिला है। वहीं Vedanta, MRF और Balkrishna में शॉर्ट बिल्टअप देखने को मिला है।
वॉल्यूम में बढ़त के नजरिए से देखें तो Delta Corp के वॉल्यूम में करीब 2000 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि United Breweries और Lupin के वॉल्यूम में 250 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।
बाजार में आई भारी बिकवाली के बावजूद आज बीएसई पर 180 से ज्यादा स्टॉक्स ऐसे रहे है जिन्होंने अपना 52 वीक का नया हाई बनाया है। इनमें Adani ग्रुप के 3 स्टॉक शामिल है। इसके अलावा Ambuja Cement, Ceat Ltd, Indian Hotels, Jai Corp और Westlife के स्टॉक शामिल है।