2025 Market outlook : HDFC सिक्टोरिटीज ने 2025 में निफ्टी के लिए दिया 26482 का टारगेट, ये शेयर करेंगे कमाल

HDFC सिक्टोरिटीज का कहना है कि 2026 में लार्ज कैप शेयरों में ज्यादा बेहतर रिटर्न संभव है। इस समय मिड और स्मॉल कैप के वैल्युएशन महंगे हैं। लार्ज कैप में अपने निवेश का 60 लगाएं। मिड & स्मॉल कैप में 40 फीसदी पैसा डालें

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 3:41 PM
Story continues below Advertisement
ऑटो, NBFCs, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल और गैस और मिडकैप IT में दबाव देखने को मिल सकता है

2025 Market outlook : अगले साल के आउटलुट पर HDFC सिक्टोरिटीज वित्त वर्ष 2026 के लिए लार्ज कैप शेयरों को लेकर बुलिश है। लेकिन मिडकैप-स्मॉलकैप को लेकर को सतर्क है। HDFC सिक्टोरिटीज का 2026 के लिए क्या है आउटलुक इस पर बात करें तो इसने वित्त वर्ष 2026 के लिए निफ्टी का लक्ष्य 26,482 का दिया है। ब्रोरकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में देश की GDP ग्रोथ 6.7 फीसदी रहनी संभव है। रूरल मांग और कैपेक्स बढ़ने से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। महंगाई दर घटकर 4 फीसदी से 4.2 फीसदी के बीच रहनी संभव है।

लार्ज कैप में शेयरों में बेहतर रिटर्न संभव

HDFC सिक्टोरिटीज का कहना है कि 2026 में लार्ज कैप शेयरों में ज्यादा बेहतर रिटर्न संभव है। इस समय मिड और स्मॉल कैप के वैल्युएशन महंगे हैं। कैसे करें फंड एलोकेशन? इस पर अपनी राय देते हुए HDFC सिक्टोरिटीज ने कहा है कि लार्ज कैप में अपने निवेश का 60 लगाएं। मिड & स्मॉल कैप में 40 फीसदी पैसा डालें।


कौन से सेक्टर करेंगे कमाल

HDFC सिक्टोरिटीज का कहना है कि 2026 में बड़े बैंक, आईटी शेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स,रियल्टी और बिल्डिंग मटीरियल से जुड़े शेयर कमाल कर सकते हैं। वहीं, ऑटो, NBFCs, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल और गैस और मिडकैप IT में दबाव देखने को मिल सकता है।

JSW Infra पर 400 रुपए के टारगेट के लिए SBI सिक्योरिटीज है बुलिश, कंपनी मैनेजमेंट से जानिए आगे का प्लान

HDFC Sec: 2025 की टॉप पिक

HDFC सिक्टोरिटीज का कहना है कि 2026 में HUL, रिलायंस,बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, मारुति सुजुकी,SBI,सोभा,इंडियामार्ट और क्रॉम्प्टन कंज्यूमर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। ये स्टॉक 2026 के लिए HDFC सिक्टोरिटीज के टॉप पिक हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 20, 2024 3:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।