2025 Market outlook : 24 दिसंबर को निफ्टी बैंक मंथली एक्सपायरी पर बाजार दायरे में रहा। सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स आज 67 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 26 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी सीमित दायरे में बंद हुए। आज के कारोबारी सत्र में ऑटो, FMCG, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही तो मेटल, IT, PSU बैंक इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। आज के बाजार में सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट रही तो निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में बिकवाली देखी गई। ये साल अब खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में हमारे मन में आता है कि साल 2025 में बाजार की चाल कैसी रह सकती है। मोतीलाल ओसवाल (MOSL) ने अगले साल के आउटलुट पर एक रिपोर्ट जारी की है।
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में बाजार में रिकवरी की उम्मीद
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में बाजार में रिकवरी रहेगी। आम बजट,अच्छे नतीजे और कैपेक्स से बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। MOSL ने आगे कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में बाजार में कंसोलीडेशन देखने को मिला। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में बाजार में रिकवरी संभव है।
वित्त वर्ष 2025-27 में अर्निंग में सालाना आधार पर 16% की बढ़त संभव
बाजार में रिकवरी के ट्रिगर पर अपनी राय देते हुए MOSL ने कहा कि आगामी बजट से बाजार को बूस्ट संभव है। इसके अलावा दूसरी छमाही में नतीजों में सुधार की उम्मीद है। ग्रामीण मांग बढ़ने से भी फायदा होगा। आगे सरकारी कैपेक्स में बढ़ोतरी संभव है। MOSL का कहना है कि वित्त वर्ष 2025-27 की अवधि में अर्निंग में सालाना आधार पर 16 फीसदी की बढ़त संभव है।
मोतीलाल ओसवाल की 2025 की टॉप पिक्स
मोतीलाल ओसवाल BFSI, IT, हेल्थकेयर, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी, EMS, इंडस्ट्रियल, होटल, रियल एस्टेट, कैपिटल मार्केट और ई-कॉमर्स पर ओवर वेट है। मेटल, एनर्जी और ऑटोमोबाइल्स पर अंडरवेट है। ICICI Bank,HCL Tech,L&T,Zomato,Polycab,Macrotech Dev,NAM India, Mankind और Lemon Tree Hotels मोतीलाल ओसवाल की 2025 की टॉप पिक्स हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।