2025 market outlook : इस साल निफ्टी में 30000 का स्तर मुमकिन, मालामाल कर सकते हैं ये शेयर

Nifty trend: राजेश सातपुते का कहना है कि इस साल निफ्टी में हमें 25800 का स्तर देखने को मिल सकता है। प्रकाश गाबा का मानना है कि इस साल निफ्टी 30000 का लक्ष्य हासिल कर सकता है

अपडेटेड Jan 04, 2025 पर 8:37 PM
Story continues below Advertisement
Top picks: नरेंद्र सोलंकी को बजाज फाइनेंस पसंद है। उनका कहना है कि इस साल बजाज फाइनेंस में 7905 रुपए का टागेट हासिल हो सकता है

Multibagger stocks: बचपन में हम सबने सोनिक के वीडियो गेम खूब खेले हैं। उन दिनों XBOX और प्लेस्टेशन तो थे नहीं । SEGA के वीडियो गेम्स से ही हम सब खुश हो जाया करते थे। सोनिक के करेक्टर्स तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए जब कामयाब होते थे तब हमें बड़ी नाइस फीलिंग आती थी। ऐसे ही तमाम चैलेंजेज बाजार में भी हैं। और इन चुनौतियों के बीच कमाई वाले नाइस शेयरों की तलाश अहम हैं। नए साल की शुरुआत में ही हमारे एक्सपर्ट आपके लिए नाइस पिक्स लेकर आए हैं जिनमें आप वाइजली निवेश कर सकते हैं । इनके कारोबार की ग्रोथ ट्रेजेक्टरी और आउटलुक को देखकर आप कहेंगे सो नाइस!

आज की इस खास पेशकश में अपने नाइस पिक्स देनें के लिए हमारे साथ हैं rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते, manasjaiswal.com के मानस जयसवाल, prakashgaba.com के प्रकाश गाबा, मार्केटस्मिथइंडिया के मयूरेश जोशी, आनंद राठी शेयर के नरेंद्र सोलंकी और चोल सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत

2025 में निफ्टी का लक्ष्य की बात करें तो राजेश सातपुते का कहना है कि इस साल निफ्टी में हमें 25800 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, मानस का कहना है कि 2025 में निफ्टी 26000 का स्तर छू सकता है। जबकि, नरेंद्र सोलंकी की राय है कि इस साल निफ्टी के लिए 26500 का टारगेट मुमकिन लग रहा है। मयूरेश जोशी को लगता है कि 2025 में निफ्टी 27000 का लेवल हासिल कर सकता है। वहीं, धर्मेश कांत की राय है कि 2025 में निफ्टी 27000 का टारगेट हासिल कर सकता है। जबकि, प्रकाश गाबा का मानना है कि इस साल निफ्टी 30000 का लक्ष्य हासिल कर सकता है।


मयूरेश जोशी की टॉप पिक

मयूरेश जोशी को करूर वैश्य बैंक (KARUR VYSYA BANK) पसंद है। उनका कहना कि बैंक का एसेट क्वालिटी शानदार है। बैंक के रिटर्न रेश्यो भीअच्छे हैं। आगे इस स्टॉक में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

प्रकाश गाबा कि टॉप पिक

प्रकाश गाबा को 2025 के लिए यूनाइटेड स्पिरिट (UNITED SPIRITS) पसंद है। प्रकाश का कहना है कि यह स्टॉक 2025 में नया हाई लगा सकता है। स्टॉक के लिए कोई बाधा नहीं दिख रही है। इसके लिए 1400 रुपए पर मजबूत सपोर्ट है। 2025 में स्टॉक के लिए 2000 रुपए की ओर जाने के लिए रास्ते खुले हए हैं।

2025 Market outlook : अगले दो-तीन महीने बाजार में रहेगी सुस्ती, 2025 में फार्मा और IT शेयरों में ग्रोथ की उम्मीद

नरेंद्र सोलंकी की पसंद

नरेंद्र सोलंकी को बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) पसंद है। उनका कहना है कि इस साल बजाज फाइनेंस में 7905 रुपए का टागेट हासिल हो सकता है। कंपनी का रिटेल क्रेडिट में मार्केट शेयर डबल करने का लक्ष्य है। कंपनी का कस्टमर बेस मजबूत है। इसका टेक इको-सिस्टम भी अच्छा है। कंपनी का RoE 20-22 फीसदी के बीच रह सकता है। FY26 में 2000 करोड़ रुपए के ग्रीन फाइनेंस का लक्ष्य है। करेक्शन के बाद शेयर में एंट्री का अच्छा मौका नजर आ रहा है।

मानस जायसवाल की पसंद

मानस की ल्यूपिन (LUPIN) में 1984 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 3200 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि यह स्टॉक 2015 के उच्चतम स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। हायर टॉप्स और बॉटम के साथ मंथली चार्ट पर फ्लैग पैटर्न ब्रेकआउट स्टॉक में तेजी के संकेत दे रहा है।

धर्मेश कांत की टॉप पिक

धर्मेश कांत को टाटा टेक (TATA TECH) अच्छा लग रहा है। उनकी इस स्टॉक में 1082 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। धर्मेश का कहना है कि ऑटोमेशन इंडस्ट्री में बड़ी संभावनाएं हैं। ऑटो इंडस्ट्री में बड़े बदलाव हो रहे हैं। दुनिया क्लीन फ्यूल की तरफ बढ़ रही है। सॉफ्टवेयर की मदद से चलने वाले व्हीकल की मांग बढ़ेगी। EV टेक्नोलॉजी में टाटा टेक बड़ा प्लेयर है। बैटरी डिजाइनिंग में भी टाटा टेक काम कर रहा है। एरोस्पेस सेगमेंट से भी आगे बड़ी ग्रोथ आ सकती है। पिछले 3 सालों से कंपनी की फाइनेंशियल ग्रोथ दमदार रही है। पिछले 3 सालों में आय में 29 फीसदी सलाना बढ़त देखने को मिली है। 3 सालों में EBITDA में 35 फीसदी तो मुनाफा 42 फीसदी सालाना की दर से बढ़ा है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।