Market outlook 2025 : इस साल पिछले साल से ज्यादा मिलेगा रिटर्न, मंगल के साल में सब होगा मंगलमय -चिराग दारूवाला

Market outlook : चिराग दारूवाला का कहना है कि 2025 में बैंकिंग व्यवस्था मजबूत होगी। यह साल लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहतर रहेगा। जनवरी और फरवरी में अच्छे मौके मिलेंगे। लार्जकैप और मिडकैप शेयर्स में धीरे धीरे बढ़ोतरी संभव है। अगले 3 महीने में बाजार में तेजी का माहौल बना सकता है

अपडेटेड Jan 08, 2025 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
2025 Market Outlook : चिराग दारूवाला का कहना है कि 2025 के अंत तक सेंसेक्स करीब 18 फीसदी बढ़ सकता है। वहीं, निफ्टी 18 से 20 फीसदी तक बढ़ सकता है

Chirag Daruwala : बाजार के लिए 2025 की शुरुआत अब तक अच्छी नहीं रही है। इस पर गहरी लाली की छाप दिख रही है। ऐसा लगता है कि बाजार के सितारे अभी ठीक नहीं चल रहे हैं। वैसे ये साल मंगल का है,इसलिए ये उम्मीद कायम है कि सितारों की दशा और दिशा सुधरेगी और सब मंगलमय होगा। पर सवाल ये भी है कि ये मुश्किल दौर कब खत्म होगा। ग्रहों की चाल कब बदलेगी। आखिर कैसा है 2025 का संयोग और क्या कहती है बाजार की कुंडली, क्या चमकेंगे 2025 के सितारे? ये सब बताने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े जाने-माने ज्योतिषी चिराग दारूवाला।

भारतीय शेयर मार्केट का प्रदर्शन रहेगा अच्छा

चिराग दारूवाला का कहना है कि इस साल भारतीय शेयर मार्केट का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। इमर्जिंग मार्केट में भारत सबसे आगे रहेगा। भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत रहने वाली है। सरकार को महंगाई पर काबू पाने में सफलता मिलेगी। घरेलू निवेश की वजह बाजार को मजूबती मिलेगी। कंपनियों की बैलेंस शीट में सुधार देखने को मिलेगा। सरकार का जोर संतुलित बजट पेश करने पर रहेगा। इस साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की जा सकती है। US की घटनाओं का बाजार पर असर संभव है। चीन का भी भारतीय बाजार पर असर मुमकिन है।


निफ्टी 18% से 20% तक की तेजी की उम्मीद

चिराग दारूवाला का कहना है कि 2025 के अंत तक सेंसेक्स करीब 18 फीसदी बढ़ सकता है। वहीं, निफ्टी 18 से 20 फीसदी तक बढ़ सकता है। जैसे-जैसे 2025 आगे बढ़ेगा बाजार और ऊपर जाएगा। इस साल फार्मा सेक्टर और IT सेक्टर सबसे अच्छे रहने वाले हैं। ये मंगल का साल है। इसमें सफलता मिलने की संभावना है। पूरी लगन से करेंगे तो काम जरूर सफल होगा। बाजार के लिए गुरु, बुध,चंद्र और राहु अहम ग्रह हैं। गुरु ग्रह मजबूत है तो फाइनेंशियल स्थिति अच्छी होगी। बुध ग्रह व्यापार में सफलता दिलाता है। चंद्रमा भी धन का कारक है। राहु शेयर बाजार,व्यापार और जीवन में अचानक धन का कारक है।

ग्रह और शेयर मार्केट

गुरु या बृहस्पति: यह हमारे धन, समृद्धि और समग्र वित्तीय स्थिति को नियंत्रित करता है। यदि बृहस्पति मजबूत है,तो हम अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसमें हमें सफलता मिलने की संभावना अधिक होती है।

बुध: जब व्यापार की बात आती है तो बुध सबसे महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक है क्योंकि यह बुद्धि, व्यापार बुद्धि, प्रशासन, प्रबंधन और अटकलों का मुख्य कारक है।

चंद्र : चंद्रमा भी धन का कारक है,खासकर जब व्यापार और शेयर बाजार की बात आती है।

राहु: राहु शेयर बाजार, व्यापार और जीवन में अचानक धन का मुख्य कारक है। यदि राहु मजबूत है,तो आप शेयर बाजार में अच्छी किस्मत देखने की उम्मीद कर सकते हैं।

Budget 2025 : बंद हो सकती है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, बजट में SGB स्कीम के लिए नए आवंटन की संभावना कम

अगले 3 महीने में बाजार में बन सकता है तेजी का माहौल

चिराग दारूवाला का कहना है कि 2025 में बैंकिंग व्यवस्था मजबूत होगी। यह साल लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहतर रहेगा। जनवरी और फरवरी में अच्छे मौके मिलेंगे। लार्जकैप और मिडकैप शेयर्स में धीरे धीरे बढ़ोतरी संभव है। अगले 3 महीने में बाजार में तेजी का माहौल बना सकता है। गोल्ड और सिल्वर में भी तेजी बरकरार रहेगी। बाजार में फॉरेन इन्वेस्टमेंट भी बढ़ता हुआ दिखेगा।

पिछले साल से ज्यादा मिलेगा रिटर्न

चिराग दारूवाला का कहना है कि इस साल पिछले साल से ज्यादा रिटर्न मिलेगा निवेश की जल्दबाजी ना करें,बेहतर रिसर्च के साथ निवेश करें। इस साल बैंकिंग,एनर्जी,इंफ्रास्ट्रक्चर,फार्मा,शुगर,स्टील सेक्टर,इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर,बैंकिंग सेक्टर और रीन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टरों में शानदार रिटर्न देखने को मिलेगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।