Voltas समेत टाटा ग्रुप के 3 स्टॉक धड़ाम! 6 दिन में 12% से ज्यादा गिरे शेयर के दाम; 43300 करोड़ का नुकसान

गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी सिफारिशें कम कर दीं घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी अपने अनुमानों को घटा दिया है और स्टॉक पर अपनी 'न्यूट्रल' रेटिंग को फिर से पुष्टि की है

अपडेटेड May 14, 2024 पर 5:49 PM
Story continues below Advertisement
टाटा के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

क्या टाटा ग्रुप के लिए मुश्किलों का दौर शुरू हो गया है? पिछले 6 दिनों में, टाटा ग्रुप के तीन प्रमुख स्टॉक (वोल्टास, टाटा पावर और टाटा मोटर्स) में भारी गिरावट देखने को मिली है। इन शेयरों में गिरावट की वजह से टाटा समूह को 43,300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह गिरावट इंवेस्टर्स के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि टाटा समूह ग्रुप के सबसे प्रतिष्ठित और भरोसेमंद ग्रुप में से एक है।

मार्च तिमाही के बाद भारी बिकवाली

मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 24 के पूरे साल के नतीजे जारी होने के बाद वोल्टास, टाटा पावर और टाटा मोटर्स समेत समूह के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। एनालिस्ट का मानना है कि निकट भविष्य में इन शेयरों में और गिरावट आ सकती है। टाटा मोटर्स के शेयर दो साल में सबसे ज्यादा गिरे। पिछले 6 कारोबारी सत्रों में ही कंपनी के शेयरों में 6.70% की गिरावट आई, जिससे मार्केट कैपिटलाइजेशन में ₹22,592.60 करोड़ का घाटा हुआ। इसी तरह टाटा पावर और वोल्टास के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई। कुल मिलाकर इन तीन कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 43,300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।


जगुआर लैंड रोवर

टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 24 में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया, लेकिन जगुआर लैंड रोवर (JLR) डिवीजन के लिए उसने सावधानीपूर्ण बिक्री पूर्वानुमान का संकेत दिया। इस वजह से विश्लेषकों ने स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया, जिससे मूल्य में तेज गिरावट आई। JLR ने वित्त वर्ष 2025 के लिए मुनाफे से पहले ब्याज और टैक्स (EBIT) मार्जिन के पिछले वित्त वर्ष के 8.5% के समान रहने का अनुमान जताया। कंपनी ने ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए खर्च बढ़ाने की बात कही, लेकिन कोई स्पष्ट विवरण नहीं दिया। जगुआर की ऑर्डर बुक भी घटकर 31 मार्च को 133,000 यूनिट पर आ गई, जो दिसंबर के अंत में 148,000 यूनिट थी।

ब्रोकरेज फर्म का अनुमान

कंपनी की घोषणा के बाद गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी सिफारिशें कम कर दीं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी अपने अनुमानों को घटा दिया है और स्टॉक पर अपनी 'न्यूट्रल' रेटिंग को फिर से पुष्टि की है, जबकि टारगेट दाम को घटाकर 955 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। हालांकि, वित्त वर्ष 2023 में टाटा मोटर्स के शेयरों ने 101% का शानदार रिटर्न दिया था, यह निफ्टी 50 का इकलौता शेयर था जिसने यह उपलब्धि हासिल की थी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 14, 2024 5:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।