Credit Cards

Hot stocks : शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई के लिए इन दो शेयरों पर लगाएं दांव, जल्द ही हो सकते हैं मालामाल

Hot stocks : राहुल घोष ने कहा कि निफ्टी ऑटो और मेटल दोनों में आगे भी तेजी की संभावना दिख रही है। तकनीकी रूप से, निफ्टी ऑटो इंडेक्स हाल ही में 27,700 के स्तर को पार कर गया है। इंडेक्स अब 35,000-36,000 के लक्ष्य की ओर बढ़ सकता है। त्योहारी मांग, स्थिर ब्याज दरें और टाटा मोटर्स तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी अग्रणी कंपनियों के मजबूत बिक्री आंकड़ों से निफ्टी ऑटो में नई तेजी आ सकती है

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए राहुल घोष ने कहा कि निफ्टी ऑटो और मेटल दोनों में आगे भी तेजी की संभावना दिख रही है। तकनीकी रूप से, निफ्टी ऑटो इंडेक्स हाल ही में 27,700 के स्तर को पार कर गया है

Hot stocks : बाजार में कंसॉलिडेशन का मूड देखने को मिला है। 24,800 के पास निफ्टी बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहा है। हांलाकि निफ्टी बैंक में निचले स्तरों से 100 अंकों का सुधार आया है। मिडकैप औऱ स्मॉलकैप भी दम दिखा रहे हैं। दोनों इंडेक्स 0.25 फीसदी चढ़े हैं। आज मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है। टाटा स्टील निफ्टी का टॉप गेनर बना है। साथ ही, बैंकिंग और चुनिंदा IT शेयरों में अच्छी रौनक है। लेकिन ऑटो,NBFCs और FMCG शेयरों पर दबाव है। ऐसे में अक्टूबर सीरीज के अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए ओक्टेनोम टेक एंड हेज्ड के फाउंडर और सीईओ राहुल घोष ने कहा कि उनको कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) के शेयर अच्छे लग रहे हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) : तकनीकी रूप से देखें तो इस शेयर ने तेजी पकड़ते हुए 1,970 रुपये के पास के सपोर्ट स्तर से वापसी की है। स्टॉक के चार्ट से संकेत मिलता है कि हालिया कंसोलीडेशन से ऊपर ब्रेकआउट होने पर निफ्टी में 2,120-2,180 रुपये तक की तेजी देखने को मिल सकती है। साथ ही, शेयर मंथली 20 ईएमए पर अच्छे तेजी वाले कैंडलस्टिक के साथ अच्छे संकेत दे रहा है।

एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) : तकनीकी रूप से देखें इस सप्ताह यह शेयर अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। स्टॉक सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है। यह स्टॉक के मज़बूत रुझान और सेक्टर से बेहतर प्रदर्शन का संकेत है। कोटक महिंद्रा बैंक को वर्तमान मूल्य पर खरीदा जा सकता है, जबकि एलएंडटी फाइनेंस में किसी गिरावट में खरीदारी की सलाह होगी।


टाटा मोटर्स में रणनीति

बुधवार को टाटा मोटर्स में आई शानदार तेजी का सीधा संबंध शेयर के डिमर्जर को लेकर चल रही चर्चा है। यह डिमर्जर आधिकारिक तौर पर 1 अक्टूबर से लागू हो गया है। मजबूत ट्रेडिंग वॉल्यूम के दम पर शेयर में 5 फीसदी से ज़्यादा की तेजी आई है। यह शेयर अपने लगातार हो रहे ट्रांसफॉर्मेशन, इलेक्ट्रिक वाहनो पर बने फोकस

निवेशकों के लिए, यह शेयर अपने निरंतर परिवर्तन, इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित करने और विभाजन से हुई वैल्यू अनलॉकिंग कारण अच्छी स्थिति में दिख रहा है। यह शेयर तिमाही 20 के मूविंग एवरेज के आसपास स्थिर हो रहा है और कई तेजी के संकेत एक अच्छे एंट्री प्वाइंट उपलब्ध करवा रहे हैं। ट्रेडिंग के नज़रिए से स्टॉक के 745 रुपये के स्तर को पार करने का इंतज़ार करना चाहिए। पिछले कुछ मौकों पर इस शेयर में इस स्तर से भारी गिरावट आई है। ऐसे में 745 रुपये से ऊपर जाने पर ही यह शेयर ऊपरी टारगेट के लिए बढ़ता नजर आएगा।

Stock market : निफ्टी में टिकाऊ तेजी के लिए इसका 25000 के ऊपर बंद होना जरूरी, इन दो 2 स्टॉक्स में अभी निवेश करने से बचें : हेज्ड के राहुल घोष

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए राहुल घोष ने कहा कि निफ्टी ऑटो और मेटल दोनों में आगे भी तेजी की संभावना दिख रही है। तकनीकी रूप से, निफ्टी ऑटो इंडेक्स हाल ही में 27,700 के स्तर को पार कर गया है। इंडेक्स अब 35,000-36,000 के लक्ष्य की ओर बढ़ सकता है। त्योहारी मांग, स्थिर ब्याज दरें और टाटा मोटर्स तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी अग्रणी कंपनियों के मजबूत बिक्री आंकड़ों से निफ्टी ऑटो में नई तेजी आ सकती है। अगर यह ब्रेकआउट जारी रहता है तो आगे और तेजी आ सकती है।

निफ्टी मेटल इंडेक्स एक सिमिट्रिकल ट्राइएंगल ब्रेकआउट के कगार पर है। इसमें तेजी वाले कैंडलस्टिक पैटर्न 10,322 के स्तर से ऊपर जाने पर ब्रेकआउट का संकेत दे रहे हैं। आगे मेटल इंडेक्स की चाल तय करने में ग्लोबल कमोडिटी बाजार के संकेत, नए कैपेक्स और चीन की मांग में सुधार एक बड़े फैक्टर के रूप में काम करेंगे।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।