Credit Cards

Stock market : निफ्टी में टिकाऊ तेजी के लिए इसका 25000 के ऊपर बंद होना जरूरी, इन दो 2 स्टॉक्स में अभी निवेश करने से बचें : हेज्ड के राहुल घोष

Stock market : कुल मिलाकर,डेली और वीकली टाइम फ्रेम का रुझान निफ्टी के साइडवेज बैंड में बना हुआ है। हेज्ड के राहुल घोष ने कहा कि जहां तक ​​निफ्टी का सवाल है, इसकी दिशा साफ नहीं है

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 12:13 PM
Story continues below Advertisement
राहुल घोष ने कहा कि सम्मान कैपिटल और नेटवेब टेक्नोलॉजीज़ के शेयर हाल के दिनों की ज़बरदस्त तेज़ी के बाद ओवरबॉट लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सम्मान कैपिटल के शेयरों में दांव लगाने के लिए 150-155 रुपये के स्तर तक गिरावट का इंतज़ार करना चाहिए

Market trend : ओक्टेनोम टेक एंड हेज्ड के फाउंडर और सीईओ राहुल घोष ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि बुधवार की तेजी इस बात का पर्याप्त सबूत नहीं है कि बाजार में नए सिरे से तेजी की शुरुआत हो सकती है और निफ्टी जून के हाई को पार कर सकता है। उनके मुताबिक निफ्टी की दिशा साफ नहीं है। उन्होंने कहा, "अगर यह तेजी जारी रखनी है तो निफ्टी का 25,000 के ऊपर बंद होना जरूरी है।

सम्मान कैपिटल और नेटवेब टेक्नोलॉजीज़ के शेयर ओवरबॉट वर्तमान भाव पर न खरीदें

राहुल घोष ने कहा कि सम्मान कैपिटल और नेटवेब टेक्नोलॉजीज़ के शेयर हाल के दिनों की ज़बरदस्त तेज़ी के बाद ओवरबॉट लग रहे हैं। उन्होंने कहा, "सम्मान कैपिटल के शेयरों में दांव लगाने के लिए 150-155 रुपये के स्तर तक गिरावट का इंतज़ार करना चाहिए।"


सम्मान कैपिटल ने हाल ही में एक इनवर्स हेड-एंड-शोल्डर पैटर्न को तोड़ा है, जिसके लक्ष्य पहले ही हासिल किए जा चुके हैं। तिमाही जैसे बड़े टाइम फ्रेम में यह शेयर कई बुलिश और लोअर विक कैंडल्स के साथ एक बेस बनाने के संकेत दे रहा है।

इतनी तेज़ तेज़ी के बाद, शेयर ओवरबॉट हो गया है और तेज़ी के अगले चरण से पहले साइडवेज़ कंसोलिडेट के दौर में है। शेयर में 150-155 रुपये के स्तर तक के पुलबैक का इंतज़ार करना चाहिए। शेयर का पहले का ये रेजिस्टेंस लेवल अब एक मज़बूत सपोर्ट बन सकता है। फंडामेंटल नजरिए से भी देखें तो ट्रेडिंग में लगातार तेजी दिख रही है। स्टॉक में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाना सबसे अच्छा रहेगा।

नेटवेब टेक्नोलॉजीज़ के शेयरों में भी शानदार उछाल देखने को मिला है। यह शेयर केवल एक महीने में 80 प्रतिशत से अधिक और छह महीनों में 170 प्रतिशत से अधिक भागा है। 1 अक्टूबर को यह शेयर लगभग 4,108 रुपये के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। यह ओवरबॉट जोन में प्रवेश करने के साफ संकेत हैं। RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) और MFI (मनी फ्लो इंडेक्स) जैसे टेक्निकल इंडीकेटर भी बढ़े हुए । फंडामेंटली ये स्टॉक महंगा है, जिससे यह शेयर CMP पर या उसके आस-पास खरीदने लायक नहीं है।

निफ्टी की दिशा साफ नहीं

उन्होंने आगे कहा कि बुधवार को बाज़ारों में अच्छी तेजी रही। लेकिन यह मानने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि यह नई तेजी की शुरुआत हो सकती है और सूचकांक जून के हाई को पार कर सकता है। कुल मिलाकर,डेली और वीकली टाइम फ्रेम का रुझान निफ्टी के साइडवेज बैंड में बना हुआ है। राहुल घोष ने कहा कि जहां तक ​​निफ्टी का सवाल है,इसकी दिशा साफ नहीं है।

मौजूदा चार्ट फॉर्मेशन को देखते हुए, बुधवार को बनी मज़बूत ग्रीन कैंडल को जल्द ही ऊपरी स्तरों पर बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ सकता है। अगर यह तेजी जारी रखनी है तो निफ्टी को 25,000 के ऊपर के ऊपर बंद होना होगा।

अक्तूबर के लिए अपनी ट्रेडिंग रणनीति पर बात करते हुए राहुल घोष ने कहा कि इस साइडवेज़ मार्केट में ज्यादा मुनाफे की उम्मीद किये बिना निवेश किया जा सकता है। अगर निफ्टी 24,950-25,000 की ओर बढ़ता है को शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए बिकवाली के सौदे लेने का एक अच्छा अवसर होगा। गिरावट पर 24,400-24,440 के आसपास लॉन्ग करने का अच्छा मौका होगा। इन स्तरों के टूटने पर किसी भी दिशा में ब्रेकआउट ट्रेड लिए जा सकते हैं।

बैंक निफ्टी में शॉर्ट टर्म में 57,000 का स्तर मुमकिन

क्या बैंक निफ्टी ने आने वाले हफ़्तों में 56,000-57,000 के स्तर की ओर बढ़ सकता है? इसके जबाब में राहुल घोष ने कहा कि बैंक निफ्टी डेली टाइम फ्रेम पर एक अच्छे मॉर्निंग स्टार पैटर्न और वीकली टाइम फ्रेम पर मजबूत बुलिश कैंडल के साथ बंद हुआ है। हालांकि, इंडेक्स एक ट्राइएंगल फॉर्मेशन में कारोबार कर रहा है जिसकी ऊपरी सीमा 55,835 पर है। इसका टूटना निश्चित रूप से शॉर्ट टर्म में इंडेक्स को 57,000 के स्तर तक ले जा सकता है। वहीं, अगर यह ब्रेकआउट विफल रहता है,तो इंडेक्स 55,800-54,800 के दायरे में कारोबार करना जारी रखेगा।

 

Market today : Sensex 100 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 24800 से नीचे, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।