360 One WAM क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 2,250 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। 19 सितंबर को कंपनी के बोर्ड ने इसके लिए मंजूरी दे दी। कंपनी यह अमाउंट QIP के एक या एक से अधिक राउंड में जुटाएगी। 360 One WAM का पुराना नाम IIFL Wealth & Asset Management था। यह वही कंपनी है, जिसका नाम अमेरिकी शॉर्टसेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में उछला था।
