BEL, HAL समेत 4 डिफेंस स्टॉक्स में 28% तक चढ़ने का दम, नुवामा से मिली 'बाय' रेटिंग

डिफेंस सेक्टर में नुवामा के 2 टॉप पिक्स BEL और डेटा पैटर्न्स हैं। Bharat Electronics Limited के लिए ब्रोकरेज ने कहा कि यह अपने रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस को लगातार पार कर रहा है। अनुकूल प्रोडक्ट मिक्स और बेहतर कॉस्ट एफिशिएंसी इसे बढ़त देती है

अपडेटेड Apr 21, 2025 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
नुवामा ने HAL के शेयर के लिए 5,150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

Defence Stocks: ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 4 डिफेंस स्टॉक्स के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। ये शेयर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड और डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड हैं। नुवामा ने HAL के शेयर के लिए 5,150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के वर्तमान भाव से 19 प्रतिशत की संभावित बढ़त को दर्शाता है। शेयर 21 अप्रैल को BSE पर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 4307.45 रुपये पर बंद हुआ।शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 5,675 रुपये 9 जुलाई 2024 को देखा गया था।

ब्रोकरेज ने भारत डायनेमिक्स के शेयर के लिए 1,650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह वर्तमान भाव से 15 प्रतिशत ज्यादा है। शेयर 21 अप्रैल को BSE पर 2.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 1429.85 रुपये पर बंद हुआ। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,794.70 रुपये है, जो 5 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ था।

डेटा पैटर्न्स और BEL के लिए कितना टारगेट प्राइस


डिफेंस सेक्टर में नुवामा के 2 टॉप पिक्स भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और डेटा पैटर्न्स हैं। डेटा पैटर्न्स की बात करें तो नुवामा ने इसके लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह वर्तमान भाव से 17 प्रतिशत अधिक है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,654.75 रुपये 5 जुलाई 2024 को ​देखा गया था। शेयर 21 अप्रैल को BSE पर 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 1958.75 रुपये पर बंद हुआ।

HDFC AMC का शेयर 6% तक चढ़ा, Q4 में मुनाफा 18% बढ़ने का दिखा असर; मोतीलाल ओसवाल को और तेजी की उम्मीद

BEL के शेयर के लिए ब्रोकरेज ने 385 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 28 प्रतिशत तक की बढ़त दर्शाता है। BEL के लिए ब्रोकरेज ने कहा कि यह अपने रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस को लगातार पार कर रहा है। अनुकूल प्रोडक्ट मिक्स और बेहतर कॉस्ट एफिशिएंसी इसे बढ़त देती है। BEL के शेयर के लिए 52 सप्ताह का उच्च स्तर 340.35 रुपये है, जो 10 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ था। शेयर 21 अप्रैल को BSE पर 1.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 300.05 रुपये पर बंद हुआ।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Apr 21, 2025 12:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।