HDFC AMC का शेयर 6% चढ़ा, Q4 में मुनाफा 18% बढ़ने का दिखा असर; मोतीलाल ओसवाल को और तेजी की उम्मीद

HDFC AMC Share Price: कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.47 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के बोर्ड ने बीते वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरहोल्डर्स को 90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है

अपडेटेड Apr 21, 2025 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
मोतीलाल ओसवाल ने HDFC AMC के शेयर के लिए 5,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

HDFC Asset Management Company Stock Price: HDFC AMC का शेयर BSE पर 21 अप्रैल को दिन में 6.68 प्रतिशत तक उछलकर 4497.90 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 6 प्रतिशत बढ़त के साथ 4460.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के अच्छे मार्च तिमाही नतीजों के बाद शेयर में खरीद बढ़ी है। HDFC AMC का का शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 638.5 करोड़ रुपये हो गया। कुल आमदनी एक साल पहले से 20.5 प्रतिशत बढ़कर 1,025.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा 26.64 प्रतिशत बढ़कर 2,460 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 28 प्रतिशत बढ़कर 4,060 करोड़ रुपये हो गई।

HDFC AMC के बोर्ड ने बीते वित्त वर्ष के लिए शेयरहोल्डर्स को 90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी आगामी सालाना आम बैठक (एजीएम) में ली जाएगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 70 रुपये का अंतरिम और 70 रुपये प्रति शेयर का ही फाइनल डिविडेंड दिया था।

एक सप्ताह में शेयर 12 प्रतिशत चढ़ा


HDFC AMC का मार्केट कैप 95300 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 2 हफ्तों में 19 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 12 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.47 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,862 रुपये है, जो 16 अक्टूबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,419 रुपये 4 जून 2024 को देखा गया।

Q4 नतीजों के बाद Just Dial के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत एक झटके में 13% उछली

मोतीलाल ओसवाल को आगे 18 प्रतिशत तेजी की उम्मीद

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने HDFC AMC के शेयर के लिए 5,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के बंद भाव से 12 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। ब्रोकरेज ने कहा, "कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के बावजूद, इंडस्ट्री लेवल ग्रॉस SIP फ्लो मार्च 2025 में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर केवल 2% घटा, वहीं सालाना आधार पर 25% बढ़ा। मैनेजमेंट, फ्लो ट्रेंड्स में तेजी को लेकर आशावादी बना हुआ है। कंपनी के SIP फ्लो में गिरावट इंडस्ट्री एवरेज औसत से कम रही।"

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Apr 21, 2025 11:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।