Get App

Defence Stocks: इन डिफेंस शेयरो में अब खरीदारी का मौका? ऑल-टाइम हाई से 50% तक लुढ़का भाव

Defence Stocks: डिफेंस कंपनियों के शेयरों में हाल में काफी उछाल देखने को मिला था। डिफेंस सेक्टर पर केंद्र सरकार के बढ़े फोकस, आत्मनिर्भर भारत पर जोर और डिफेंस एक्सपर्ट्स को बढ़ावा देने के चलते यह सेक्टर निवेश के लिए काफी आकर्षक बन गया था। हालांकि हाल फिलहाल में अधिकतर डिफेंस कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। कई कंपनियों के शेयर तो अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 50 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 09, 2024 पर 11:19 PM
Defence Stocks: इन डिफेंस शेयरो में अब खरीदारी का मौका? ऑल-टाइम हाई से 50% तक लुढ़का भाव
कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयरों में जुलाई 2024 के बाद करीब 46% की गिरावट आ चुकी है

Defence Stocks: डिफेंस कंपनियों के शेयरों में हाल में काफी उछाल देखने को मिला था। डिफेंस सेक्टर पर केंद्र सरकार के बढ़े फोकस, आत्मनिर्भर भारत पर जोर और डिफेंस एक्सपर्ट्स को बढ़ावा देने के चलते यह सेक्टर निवेश के लिए काफी आकर्षक बन गया था। हालांकि हाल फिलहाल में अधिकतर डिफेंस कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। कई कंपनियों के शेयर तो अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 50 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं। यहां हम 5 ऐसे ही डिफेंस शेयरों के बारे में बात रहे हैं-

1. आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज (Ideaforge Technology)

यह ड्रोन बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनियों में से एक है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ड्रोन, पेलोड्स, बैटरीज और चार्जर के अलावा GCS सॉफ्टवेयर और ऑटोपायलट सब-सिस्टम्स जैसे सॉफ्टवेयर सिस्टम्स भी शामिल हैं। कंपनी के शेयर पिछले साल जुलाई में लिस्ट हुए थे और तब से अबतक इसमें करीब 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। इसके हालिया जून तिमाही के नतीजे भी कमजोर रहे थे और इस दौरान इसके रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर क्रमश: 11 फीसदी और 56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

2. कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard)

यह देश की सबसे बड़ी शिपबिल्डिंग कंपनियों में से है। यह इकलौती शिपयार्ड है, जिसकी जहाज निर्माण क्षमता 110,000 डेडवेट टन (DWT) और मरम्मत क्षमता 125,000 DWT है। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ सालों में तेज उछाल देखने को मिली थी। हालांकि अब पिछे 3 महीनों से इसमें गिरावट देखी जा रही है। जुलाई 2024 के बाद से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 46 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें