Multibagger Stocks: भारतीय शेयर बाजार पिछले हफ्ते अपने रिकॉर्ड स्तर पर जाकर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में पिछले एक महीने में करीब 4.25% की उछाल देखी गई है। इस रिकॉर्ड तेजी के बीच कई शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने सिर्फ इस नवंबर महीने में अपने निवेशकों को 100 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यहां हम आपको 5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं। इन शेयरों में वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स लिमिटेड (West Leisure Resorts), इवांस इलेक्ट्रिक (Evans Electric), लेरथई फाइनेंस (Lerthai Finance), सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज (Saptarishi Agro Industries) और मुनॉथ फाइनेंशियल सर्विसेज (Munoth Financial Services) का नाम शामिल है।
1. इवांस इलेक्ट्रिक (Evans Electric)
इवांस इलेक्ट्रिक के शेयर शुक्रवार 25 नवंबर को बीएसई पर 5 फीसदी की उछाल के साथ 242.05 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं एक नवंबर को इसके शेयर करीब 88 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इसके तरह पिछले एक महीने में इवांस इलेक्ट्रिक ने अपने निवेशकों को करीब 175% का बंपर रिटर्न दिया है।
मुनॉथ फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर शुक्रवार 25 नवंबर को बीएसई पर 5 फीसदी की उछाल के साथ 72.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं एक नवंबर को इसके शेयर करीब 31.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इसके तरह पिछले एक महीने में इवांस इलेक्ट्रिक ने अपने निवेशकों को करीब 126.76% का बंपर रिटर्न दिया है।
3. वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स लिमिटेड (West Leisure Resorts)
वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपर सर्किट लगते देखा जा रहा है। शुक्रवार 25 नवंबर को बीएसई पर कंपनी के शेयर 5 फीसदी की उछाल के साथ 569.80 रुपये के भाव पर बंद। हालांकि 31 अक्टूबर को इसके शेयर 2619.95 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। इस तरह पिछले एक महीने में वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स के शेयरों में 117.5 फीसदी का उछाल आया है।
4. लेरथई फाइनेंस (Lerthai Finance)
लेरथई फाइनेंस के शेयर शुक्रवार 25 नवंबर को बीएसई पर 4.51 फीसदी की उछाल के साथ 608.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं एक नवंबर को इसके शेयर करीब 292 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इसके तरह पिछले एक महीने में इवांस इलेक्ट्रिक ने अपने निवेशकों को करीब 108.5% का बंपर रिटर्न दिया है।
5. सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज (Saptarishi Agro Industries)
सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार 25 नवंबर को बीएसई पर 4.97 फीसदी की उछाल के साथ 27.88 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं एक नवंबर को इसके शेयर करीब 13.49 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इसके तरह पिछले एक महीने में सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को करीब 106.67% का बंपर रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।