Credit Cards

95 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पार, अब इन सेक्टर्स से होगी इस क्लब में एंट्री

95 कंपनियों का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन रुपये हो चुका है और 20 कंपनियां इस क्लब में शामिल होने की कगार पर हैं। जानिए कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा क्यों हो रहा है और यह आंकड़ा कितना बेहतर है? इसके अलावा जानिए कि आगे क्या रुझान है और किन सेक्टर्स की कंपनियां इस क्लब में एंट्री पा सकती हैं?

अपडेटेड Dec 27, 2024 पर 12:18 PM
Story continues below Advertisement
एनालिस्ट्स के मुताबिक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के मार्केट कैप वाली कंपनियों की संख्या में तेजी की वजह कोरोना महामारी के बाद मजबूत आर्थिक रिकवरी है।

मार्केट में भारी उठा-पटक के बावजूद इस साल ऐसी कंपनियों की संख्या में तेज इजाफा हुआ जिनका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। पिछले साल के आखिरी में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के मार्केट कैप वाली कंपनियों की संख्या 74 थी जोकि इस साल 2024 में बढ़कर 95 पर पहुंच गई। ये आंकड़े कितना बेहतर हैं, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के मार्केट कैप वाली कंपनियों की संख्या वर्ष 2020 में 29, वर्ष 2021 में 49 और वर्ष 2022 में 52 थी। अब 95 कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।

इसके अलावा लुपिन लिमिटेड, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, इंडियन ओवरसीज़ बैंक, ज़ाइडस लाइफसाइंसेस, जिंदल स्टील एंड पावर, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, और पीबी फिनटेक समेत करीब 20 और कंपनियां 1 ट्रिलियन रुपये के आंकड़े को पार करने के कगार पर हैं। इस साल 2024 के उतार-चढ़ाव में चोलामंडलम इंवेस्टमेंट, श्री सीमेंट, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और इंडसइंड बैंक जैसी कुछ कंपनियां 1 ट्रिलियन रुपये के क्लब से बाहर हो गई हैं।

इन बातों से मिला सपोर्ट


एनालिस्ट्स के मुताबिक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के मार्केट कैप वाली कंपनियों की संख्या में तेजी की वजह कोरोना महामारी के बाद मजबूत आर्थिक रिकवरी है। वित्त वर्ष 2020 में जीडीपी 5.8% की दर से सिकुड़ी थी लेकिन फिर अगले ही वित्त वर्ष 2021-22 में इसमें 9.1% तक रिकवरी हुई। FY14 से FY24 तक Nifty 50 कंपनियों का कुल मार्केट कैप सालाना 14.5% की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ी जो बढ़ती खपत, उत्पादन, और कारोबारी विस्तार से प्रेरित सकारात्मक आर्थिक प्रवृत्तियों को दिखाता है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक व्यापक आर्थिक सुधार ने विभिन्न क्षेत्रों में मांग को बढ़ावा दिया है, जिससे कॉर्पोरेट कमाई में वृद्धि हुई और वैल्यूएशंस ऊंची हुई हैं। वैश्विक अस्थिरताओं के बावजूद विदेशी संस्थागत निवेश मजबूत बने रहे हैं, जो बड़ी कंपनियों के शेयरों को सपोर्ट कर रहे हैं और बाजार की स्थिरता बनाए रखे हुए हैं।

अब आगे ये है रुझान

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के डायरेक्टर और सीईओ अजय गर् का कहना है कि स्टॉक मार्केट में निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी जिसने शेयरों के भाव को सपोर्ट दिया और इससे मार्केट कैप भी बढ़ा। उन्होंने कहा कि अगले साल वर्ष 2025 में फिनटेक, ग्रीन एनर्जी और ई-कॉमर्स अपना दबदबा दिखा सकते हैं और 1 ट्रिलियन रुपये के मार्केट कैप क्लब का विस्तार हो सकता है। उन्होंने सलाह दी है कि निवेशकों को ऐसी कंपनियों पर विचार करना चाहिए जिनके कारोबारी मॉडल मजबूत हो और वैल्यूएशन हाई हो क्योंकि ये कंपनियां उतार-चढ़ाव को लेकर अधिक लचीली होती हैं।

PSU Stocks: साल 2024 रहा सरकारी कंपनियों के नाम,जानिए आगे कैसे रह सकती है इनकी चाल

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।