Record Fall in 29 Years: विदेशी निवेशकों ने स्टॉक मार्केट में जैसी तबाही शुरू की है, वह 29 साल में पहली बार हो रही है। लगातार पांचवे महीने घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 लाल है। कंपनियों की कमाई के कमजोर आंकड़े, विदेशी निवेशकों की ताबड़तोड़ बिकवाली और बढ़ती आर्थिक अनिश्तताओं के चलते बेयर्स के चंगुल से मार्केट निकल ही नहीं पा रहा है। इसके चलते पिछले साल 27 सितंबर 2024 को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद से बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से करीब 14 फीसदी नीचे आ चुके हैं। सिर्फ इस महीने फरवरी की बात करें तो इनमें करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है।
