Get App

रिलायंस न्यू एनर्जी सोलार ने फाराडियोन में अधिग्रहित किए 100% स्टेक, जानिए पूरी डिटेल

रिलायंस न्यू एनर्जी सोलार 3.15 करोड़ पाउंड के निवेश से Faradion के नए शेयरों के अधिग्रहण पर भी सहमत है। इसमें से 2.5 करोड़ पाउंड ग्रोथ कैपिटल के रुपए में डाले जाएंगे जबकि बाकी राशि कर्ज और दूसरे शुल्कों को चुकानें में की जाएगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2021 पर 10:24 AM
रिलायंस न्यू एनर्जी सोलार ने फाराडियोन में अधिग्रहित किए 100% स्टेक, जानिए पूरी डिटेल
RIL की सब्सिडियरी Faradion के 88.92% इक्विटी शेयरों के लिए 8.39 करोड़ पाउंड चुकाएगी। इस सौदे के जनवरी 2022 में पूरे हो जानें की संभावना है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलयांस न्यू एनर्जी सोलार लि. (RNESL)ने फाराडियोन (Faradion Limited) में 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक करार किया है। ये अधिग्रहण सेकेंडरी ट्राजेक्शन के जरिए 10 करोड़ पाउंड के एंटरप्राइज वैल्यू पर 9.4.करोड़ पाउंड के निवेश से किया जाएगा।

इस खरीदारी के लिए हुए करार के तहत RIL की सब्सिडियरी Faradion के 88.92% इक्विटी शेयरों के लिए 8.39 करोड़ पाउंड चुकाएगी। इस सौदे के जनवरी 2022 में पूरे हो जानें की संभावना है। Faradion के बाकी बचे 11.08% स्टेक की खरीदारी अगले तीन साल में 1.045 करोड़ पाउंड में की जाएगी।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

इसके अलावा रिलायंस न्यू एनर्जी सोलार 3.15 करोड़ पाउंड के निवेश से Faradion के नए शेयरों के अधिग्रहण पर भी सहमत है। इसमें से 2.5 करोड़ पाउंड ग्रोथ कैपिटल के रुपए में डाले जाएंगे जबकि बाकी राशि कर्ज और दूसरे शुल्कों को चुकानें में की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें