रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलयांस न्यू एनर्जी सोलार लि. (RNESL)ने फाराडियोन (Faradion Limited) में 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक करार किया है। ये अधिग्रहण सेकेंडरी ट्राजेक्शन के जरिए 10 करोड़ पाउंड के एंटरप्राइज वैल्यू पर 9.4.करोड़ पाउंड के निवेश से किया जाएगा।