Get App

सस्ता इलाज देने वाली Aatmaj Healthcare की मार्केट में फीकी एंट्री, हर शेयर पर आईपीओ निवेशक इतने घाटे में

Aatmaj Healthcare IPO Listing: सस्ते में इलाज मुहैया कराने वाली जुपिटर हॉस्पिटल्स (Jupiter Hospitals) की पैरेंट कंपनी आत्मज हेल्थकेयर (Aatmaj Healthcare) के शेयरों आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। इश्यू के तहत सिर्फ नए इक्विटी शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री नहीं हुई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 30, 2023 पर 4:33 PM
सस्ता इलाज देने वाली Aatmaj Healthcare की मार्केट में फीकी एंट्री, हर शेयर पर आईपीओ निवेशक इतने घाटे में
Aatmaj Healthcare सस्ते में इलाज करने वाली जुपिटर हॉस्पिटल्स के ब्रांड नाम से मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स चलाती है। इसके हॉस्पिटल्स गुजरात के वडोदरा में हैं जिनकी एग्रीगेट बेड कैपेसिटी 130 बिस्तरों की है जो 175 बिस्तरों तक बढ़ सकती है। (File Photo- Pixabay)

Aatmaj Healthcare IPO Listing: सस्ते में इलाज मुहैया कराने वाली जुपिटर हॉस्पिटल्स (Jupiter Hospitals) की पैरेंट कंपनी आत्मज हेल्थकेयर (Aatmaj Healthcare) के शेयरों आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे लेकिन अब लिस्टिंग ने निवेशकों को मायूस दिया है। इस इश्यू के तहत आईपीओ निवेशकों को 60 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे और एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE-SME पर इसकी एंट्री पर कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर टूट गए और यह 53.20 रुपये (Aatmaj Healthcare Share Price) पर बंद हुआ यानी हर शेयर पर निवेशक 6.80 रुपये घाटे में हैं।

Aatmaj Healthcare IPO की जमकर लगी थी बोली

आत्मज हेल्थकेयर का 38.40 करोड़ रुपये का आईपीओ 19-21 जून के बीच खुला था। इस इश्यू के तहत 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 64 लाख नए इक्विटी शेयर जारी हुए हैं। यह इश्यू ओवरऑल 33.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें से खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 30.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अब कंपनी नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कंपनी के अस्पतालों के लिए मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने, अधिग्रहण, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों में करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें