Get App

अगले हफ्ते इन 4 स्टॉक्स में होगी कमाई, बाजार गिर कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कराई ट्रेडिंग

Dr Reddys के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1229 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए। Dr Reddys के शेयर में 1200 से 1180 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 1250 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 7:30 PM
अगले हफ्ते इन 4 स्टॉक्स में होगी कमाई, बाजार गिर कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कराई ट्रेडिंग
Ami Organics पर मिडकैप सेगमेंट से JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने 2049 के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी नजरिये से छोटे हफ्ते के आखिरी दिन बिकवाली के चलते बाजार गिर कर बंद हुआ। आयशर मोटर्स, दीपक नाइट्राइट, अपोलो टायर्स, इंडियन होटल्स, और ओबेरॉय रियल्टी के शेयर में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। संवर्धन मदरसन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पीरामल एंटरप्राइजेज, आरती इंडस्ट्रीज, डीएलएफ के शेयर शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि पीआई इंडस्ट्रीज, एचयूएल, आईजीएल, ब्रिटानिया और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एबीबी इंडिया, डॉ रेड्डीज, इंडसइंड बैंक और एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः ABB India

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि एबीबी इंडिया के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 6700 के स्ट्राइक वाली पुट 151 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 210 से 250 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 80 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Dr Reddys Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से डॉ रेड्डीज के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1200 से 1180 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1250 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1229 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें