कारोबारी नजरिये से छोटे हफ्ते के आखिरी दिन बिकवाली के चलते बाजार गिर कर बंद हुआ। आयशर मोटर्स, दीपक नाइट्राइट, अपोलो टायर्स, इंडियन होटल्स, और ओबेरॉय रियल्टी के शेयर में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। संवर्धन मदरसन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पीरामल एंटरप्राइजेज, आरती इंडस्ट्रीज, डीएलएफ के शेयर शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि पीआई इंडस्ट्रीज, एचयूएल, आईजीएल, ब्रिटानिया और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एबीबी इंडिया, डॉ रेड्डीज, इंडसइंड बैंक और एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-