टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में 26 नवंबर को गिरावट है। BSE पर कीमत लगभग 3 प्रतिशत तक गिरकर 2100 रुपये के लो तक गई है। दरअसल एक ब्लॉक डील में कंपनी की लगभग 0.6 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। ट्रांजेक्शन की वैल्यू करीब 7,400 करोड़ रुपये है। इस बीच भारती एयरटेल के 3.5 करोड़ शेयर 2,108 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बिके।
