Get App

Bharti Airtel में ब्लॉक डील के जरिए बिके 3.5 करोड़ शेयर, कीमत 3% तक लुढ़की

Bharti Airtel Block Deal: यह कंपनी में 3 हफ्तों में दूसरी ब्लॉक डील है। इससे पहले नवंबर महीने की शुरुआत में भारती एयरटेल में एक ब्लॉक डील के जरिए 5.1 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई थी। सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 14.2 प्रतिशत बढ़ा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 11:41 AM
Bharti Airtel में ब्लॉक डील के जरिए बिके 3.5 करोड़ शेयर, कीमत 3% तक लुढ़की
भारती एयरटेल में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में 26 नवंबर को गिरावट है। BSE पर कीमत लगभग 3 प्रतिशत तक ​गिरकर 2100 रुपये के लो तक गई है। दरअसल एक ब्लॉक डील में कंपनी की लगभग 0.6 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। ट्रांजेक्शन की वैल्यू करीब 7,400 करोड़ रुपये है। इस बीच भारती एयरटेल के 3.5 करोड़ शेयर 2,108 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बिके।

यह कंपनी में 3 हफ्तों में दूसरी ब्लॉक डील है। बायर्स और सेलर्स की डिटेल आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। लेकिन एक दिन पहले CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रमोटर ग्रुप की एंटिटी इंडियन कॉन्टिनेंट इनवेस्टमेंट ने ₹7,100 करोड़ की ब्लॉक डील लॉन्च की है। सितंबर 2025 के आखिर तक इंडियन कॉन्टिनेंट इनवेस्टमेंट की भारती एयरटेल में 1.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

इससे पहले Bharti Airtel में सिंगटेल ने बेचे थे शेयर

इससे पहले नवंबर महीने की शुरुआत में भारती एयरटेल में एक ब्लॉक डील के जरिए 5.1 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई थी। ये शेयर कंपनी की 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर थे। शेयर सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस लिमिटेड (सिंगटेल) ने 10,800 करोड़ रुपये में बेचे थे। भारती एयरटेल में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 12.13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें