Midcap Mantra: बाजार में MIDCAP GAINERS में मझगांव डॉक, ज़ी, एनआईएसीएल और मेट्रो ब्रांड के शेयर शामिल रहे। जबकि MIDCAP LOSERS के टोरेंट पावर, ऑरो फार्मा, सोना कॉम्स और मैनकाइंड फार्मा के स्टॉक्स दिखाई दिये। आज FMCG GAINERS के रूप में नायका, जुबिलेंट फूड, यूनाइटेड ब्रुअरीज और इमामी के शेयर शामिल रहे। वहीं CONSUMER DURABLES GAINERS पर नजर डालें तो जीनस पावर, क्रॉम्पटन, ईपैक ड्यूरेबल और बजाज इलेक्ट्रिक के नाम आगे रहे। सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज Angel One के ओशो कृष्णन जुड़े। उन्होंने मिडकैप सेगमेंट से अच्छे स्टॉक्स बताने के साथ बाजार पर अपनी राय दी।
