Get App

आज बाजार में निफ्टी और बैंक निफ्टी के मूव के हिसाब से किन लेवल्स पर लगाएं दांव, कौन से स्टॉक्स में ट्रेड से होगा मुनाफा

Nifty पर राय देते हुए Angel One के ओशो कृष्णन ने कहा कि आज बाजार में काफी डल मूवमेंट दिखा है। इसमें काफी लैक लस्चर मूव दिखाई दे रहा है। बेंचमार्क 100 अंकों के दायरे में कारोबार करता नजर आ रहा है। ऐसा तब तक रहेगा जब तक हमें बैंक निफ्टी से सपोर्ट नहीं मिलता है। फिलहाल निफ्टी में गिरावट में खरीदारी की करने की राय होगी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 2:36 PM
आज बाजार में निफ्टी और बैंक निफ्टी के मूव के हिसाब से किन लेवल्स पर लगाएं दांव, कौन से स्टॉक्स में ट्रेड से होगा मुनाफा
Apollo Hospitals पर Angel One के ओशो कृष्णन ने खरीदारी की राय दी। उन्होंने इसका टारगेट 530 रुपये तय किया है

Midcap Mantra: बाजार में MIDCAP GAINERS में मझगांव डॉक, ज़ी, एनआईएसीएल और मेट्रो ब्रांड के शेयर शामिल रहे। जबकि MIDCAP LOSERS के टोरेंट पावर, ऑरो फार्मा, सोना कॉम्स और मैनकाइंड फार्मा के स्टॉक्स दिखाई दिये। आज FMCG GAINERS के रूप में नायका, जुबिलेंट फूड, यूनाइटेड ब्रुअरीज और इमामी के शेयर शामिल रहे। वहीं CONSUMER DURABLES GAINERS पर नजर डालें तो जीनस पावर, क्रॉम्पटन, ईपैक ड्यूरेबल और बजाज इलेक्ट्रिक के नाम आगे रहे। सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज Angel One के ओशो कृष्णन जुड़े। उन्होंने मिडकैप सेगमेंट से अच्छे स्टॉक्स बताने के साथ बाजार पर अपनी राय दी।

Angel One के ओशो कृष्णन निफ्टी पर राय

ओशो कृष्णन ने कहा कि आज बाजार में काफी डल मूवमेंट दिखा है। बेंचमार्क 100 अंकों के दायरे में कारोबार करता नजर आ रहा है। इसमें काफी लैक लस्चर मूव दिखाई दे रहा है। पिछले तीन दिनों से कैंडलस्टिक पैटर्न पर काफी शॉर्ट बॉडी फॉर्मेशन बन रहा है। लिहाजा मार्केट काफी बुलिश सेंटीमेंट का प्रदर्शन नहीं कर रहा है। ऐसा तब तक रहेगा जब तक हमें बैंक निफ्टी से सपोर्ट नहीं मिलता है। इसमें गिरावट में खरीदारी की करने की राय होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें