अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बोर्ड ने 16,600 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। यह पैसा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाया जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि बोर्ड ने 28 मई को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर या अन्य पात्र सिक्योरिटीज या इन दोनों को मिलाकर पैसे जुटाने की मंजूरी दे दी है। एक या एक से अधिक चरणों में QIP या अन्य स्वीकृत व्यवस्था के माध्यम से 16,600 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे। कंपनी 24 जून को होने वाली सालाना आम बैठक में इस पर शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।