अडानी ग्रुप (Adani Group) की दिग्गज कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रही है और नए क्षेत्रों में प्रवेश कर रही है। इसके साथ ही अडानी ग्रुप को एक और उपलब्धि हासिल हुई है। 30 सितंबर यानी आज से यह श्री सीमेंट्स (Shree Cements) की जगह घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) में शामिल हो गई है। निफ्टी50 में शामिल होने वाली यह अडानी ग्रुप की दूसरी कंपनी है।
इससे पहले अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड भी इसमें शामिल हो चुकी है। हालांकि इसका असर आज इसके शेयरों पर अभी नहीं दिख रही है और इसमें मामूली गिरावट दिख रही है। इसके शेयर बीएसई पर 3453 रुपये के भाव (Adani Enterprises Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।
क्या बदल जाएगा अडानी एंटरप्राइजेज के लिए?
घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक निफ्टी 50 में शामिल होने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों की खरीदारी बढ़ जाएगी और 1760 करोड़ रुपये के शेयर सिर्फ एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) के फंड मैनेजर खरीदेंगे। फंड मैनेजर अडानी एंटरप्राइजेज की खरीदारी ऐसे ईटीएफ के लिए करेंगे जो निफ्टी को ट्रैक करता है।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर गौतम अडानी ने हाल ही में अगले दस वर्षों में 10 हजार करोड़ डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया था जिसमें फोकस ग्रीन एनर्जी स्पेस पर होगा। इसमें से अधिक पैसों का अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जरिए निवेश होगा। यह सब्सिडियरी रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया, यूरिया और मेथेनॉल जैसे डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स पर काम करती है। इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज एयरपोर्ट्स, डेटा सेंटर्स, बिल्डिंग रोड्स और डिफेंस इक्विपमेंट से जुड़े कारोबार में भी है। ऐसे में एनालिस्ट्स के मुताबिक शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए अडानी एंटरप्राइजेज निवेश के लिए आकर्षक है।
11वीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी है Adani Enterprises
पिछले तीन वर्षों में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बेतहाशा बढ़े हैं और इस साल की बात करें तो यह करीब 102 फीसदी मजबूत हुआ है। तीन साल में यह करीब 2400 फीसदी उछला है जबकि इस दौरान निफ्टी में महज 46 फीसदी की तेजी रही। इस तेजी के दम पर अडानी एंटरप्राइजेज मार्केट कैप के हिसाब से देश की 11वीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन चुकी है। इसका मार्केट कैप 4.1 लाख करोड़ रुपये है।
Nifty में अब सिर्फ एक सीमेंट कंपनी
अडानी एंटरप्राइजेज को श्री सीमेंट के स्थान पर निफ्टी 50 में जगह मिली है। श्री सीमेंट इस ग्रुप में 27 मार्च 2020 को शामिल हुई थी और तब से अब तक यह 21 फीसदी मजबूत हुई है। इसके बाहर निकलने के बाद अब निफ्टी 50 में सिर्फ एक सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) ही है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।