Multibagger Stock: पिछले कुछ दिनों से घरेलू इक्विटी मार्केट में दबाव दिख रहा है और बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर में गिरावट का रूझान है। इसके चलते निवेशक सुरक्षित विकल्पों की तलाश में हैं लेकिन इसी गिरावट के रूझान में कुछ निवेशकों ने ऐसे स्टॉक्स से जमकर पैसे बनाए जो अधिक प्रचलन में नहीं हैं।
इन शेयरों में पैसे लगाकर निवेशकों ने महज एक तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बीच कुछ स्टॉक्स से निवेशकों ने 1560 फीसदी तक रिटर्न कमा लिया।
ये स्टॉक्स साबित हुए मल्टीबैगर
जुलाई से सितंबर के बीच सबसे अधिक तेजी बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन (Baroda Rayon Corporation) में रही और इसने निवेशकों के पैसे को 1561 फीसदी बढ़ा दिया। गोब्लिन इंडिया, पीसी ज्वैलर, हरिया अपेरल्स, डीसीएम फाइनेंशियल सर्विसेज और सिटीजन इंफोलाइन जैसे शेयर मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इसमें अधिकतर कंपनियां 1 हजार करोड़ रुपये से कम के मार्केट कैप वाली हैं और भाव 100 रुपये से कम के हैं। नीचे सभी शेयरों के बारे में और जुलाई-सितंबर के बीच अब तक (30 जून 2022 से 26 सितंबर 2022 के बीच) की तेजी के बारे में डिटेल्स दी जा रही है-
विदेशी बाजारों में मंदी की आशंका ने बढ़ाई भारतीय शेयरों में खरीदारी
बाजार के जानकारों के मुताबिक विदेशी निवेशकों के निवेश और कुछ बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों में मंदी की आशंका के चलते निवेशक भारत को निवेश के अवसर के रूप में देख रहे हैं। हालांकि इस महीने की बात करें तो एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशकों) ने इस महीने नेट बिक्री की है यानी कि खरीदारी से अधिक शेयरों की बिक्री की है। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने नेट खरीदारी की है। इस महीने अब तक एफआईआई ने 16742.99 करोड़ रुपये की नेट बिक्री की जबकि डीआईआई ने 10,874.30 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की।