Credit Cards

Adani stocks news : अदाणी एंटरप्राइजेज में आज 6% की जोरदार तेजी, क्यों दौड़ रहा है शेयर?

Adani Enterprises news : अदाणी एंटरप्राइजेज के एयरपोर्ट कारोबार पर नजर डालें तो कंपनी देश में 8 एयरपोर्ट चलाती है। इस कारोबार में कंपनी का मार्केट शेयर 23 फीसदी है। कंपनी ने इस तिमाही में 14 नए रूट, 12 नई एयरलाइंस और 26 नई फ्लाइट जोड़ी है

अपडेटेड Dec 30, 2024 पर 9:55 PM
Story continues below Advertisement
Adani Enterprises share : अदाणी एंटरप्राइजेज पर ब्रोकरेज भी बुलिश है। वेंचुरा का कहना है कि कंपनी के वैल्युएशन में एयरपोर्ट कारोबार का योगदान बढ़ा है

Adani Enterprises share :अदाणी एंटरप्राइजेज में आज 6 फीसदी की जोरदार तेजी है। क्यों दौड़ रहा है शेयर, इस पर नजर डालें तो नवीं मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कल बड़ी सफलता मिली है। कल यहां पहला कमर्शियल फ्लाइट वैलिडेशन टेस्ट पूरा हुआ है। कल यहां इंडिगो का A-320 विमान सफलतापूर्वक रनवे पर उतरा। यह एयरपोर्ट 17 अप्रैल 2025 से यात्रियों के लिए खुलेगा। अदाणी एंटरप्राइजेज के एयरपोर्ट कारोबार पर नजर डालें तो कंपनी देश में 8 एयरपोर्ट चलाती है। इस कारोबार में कंपनी का मार्केट शेयर 23 फीसदी है। कंपनी ने इस तिमाही में 14 नए रूट, 12 नई एयरलाइंस और 26 नई फ्लाइट जोड़ी है। कंपनी की योजना 8 एयरपोर्ट के पास इंफ्रा डेवलप करने की है।

अदाणी एंटरप्राइजेज पर वेंचुरा की राय

अदाणी एंटरप्राइजेज पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। वेंचुरा का कहना है कि कंपनी के वैल्युएशन में एयरपोर्ट कारोबार का योगदान बढ़ा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को Buy रेटिंग के साथ 3801 का लक्ष्य (2 साल का नजरिया) दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के एयरपोर्ट कारोबार की वैल्यू 1.87 लाख करोड़ रुपए है। एयरपोर्ट कारोबार की वैल्यू 1384 रुपए प्रति शेयर है। वित्त वर्ष 2024-27 के बीच कंपनी के एयरपोर्ट कारोबार में सालाना 25.1 फीसदी की दर से बढ़त होगी।


Pharma CDMO Sector : फार्मा CDMO सेक्टर के लिए कैसा रहा 2024, क्या नए साल में इस सेक्टर को मिलेगा बूस्टर डोज ?

कैसी रही स्टॉक की चाल

2.40 बजे के आसपास एनएसई पर अदाणी एंटरप्राइजेज 166.05 रुपए यानी 6.89 फीसदी की तेजी के साथ 2575 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 2,588.45 रुपए और दिन का लो 2,421.95 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,743.90 रुपए और 52 वीक लो 2,025 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 297,524 करोड़ रुपए और ट्रेडिंग वॉल्यूम 5,797,906 स्टॉक है।

अदाणी एंटरप्राइजेज एक हफ्ते में 10 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 4.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जनवरी से अब तक ये शेयर 9.6 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 साल में इसने 9.61 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में इस शेयर ने 51.86 फीसदी रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।