Adani Wilmar से एग्जिट करेगी Adani Enterprises, बेचने जा रही पूरी हिस्सेदारी

Adani Wilmar का मार्केट कैप 42,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। Adani Enterprises के शेयरों में 30 दिसंबर को 7.6 प्रतिशत तक तेजी दिखी और कीमत 2593.45 रुपये पर बंद हुई। हिस्सेदारी बिक्री से हासिल पैसों का इस्तेमाल कोर इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म्स में किया जाएगा

अपडेटेड Dec 30, 2024 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी विल्मर में अदाणी एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी बिक्री के माध्यम से लगभग 2 अरब डॉलर हासिल होंगे।

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी विल्मर जेवी में अपनी पूरी 44 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर रही है। कंपनी ने 30 दिसंबर को एक बयान में कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग रिक्वायरमेंट्स के अनुपालन के लिए अदाणी विल्मर में लगभग 13% शेयर बेचेगी। इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी और विल्मर इंटरनेशनल की सहायक कंपनी लेंस ने एक समझौता किया है। इसके अनुसार लेंस, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी के पास मौजूद अदाणी विल्मर के इक्विटी शेयरों को खरीदेगी। अदाणी कमोडिटीज एलएलपी, अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी है। यह खरीद बाकी बची हुई 31 प्रतिशत हिस्सेदारी की रहेगी।

इस तरह दो चरणों में Adani Wilmar ​में अदाणी ग्रुप की ओर से कुल 44 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी। इसके बाद अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी विल्मर से पूरी तरह एग्जिट कर जाएगी। वहीं विल्मर इंटरनेशनल के पास अदाणी विल्मर में अदाणी एंटरप्राइजेज की 31 प्रतिशत हिस्सेदारी आ जाएगी।

हिस्सेदारी बिक्री से हासिल होंगे 2 अरब डॉलर


अदाणी विल्मर में अदाणी एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी बिक्री के माध्यम से लगभग 2 अरब डॉलर हासिल होंगे। इन पैसों का इस्तेमाल 'कोर इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म्स' में किया जाएगा। अदाणी विल्मर का मार्केट कैप 42,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 30 दिसंबर को बीएसई पर शेयर 329.50 रुपये पर बंद हुआ।

चीन के केंद्रीय बैंक के पास भारत में ₹40000 करोड़ का पोर्टफोलियो; ICICI Bank, HDFC Bank के साथ-साथ सरकारी कंपनी पावर ग्रिड में भी ले रखे हैं शेयर

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 30 दिसंबर को 7.6 प्रतिशत तक तेजी दिखी और कीमत 2593.45 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 3 लाख करोड़ रुपये है। केवल एक सप्ताह में शेयर लगभग 11 प्रतिशत उछला है। कंपनी ने कहा कि अदाणी विल्मर में हिस्सेदारी बिक्री से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल एनर्जी और यूटिलिटी, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स और प्राइमरी इंडस्ट्री में अन्य क्षेत्रों में कोर इंफ्रास्ट्रक्चर के प्लेटफार्म्स में निवेश को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।