FY25 की पहली छमाही में Adani Green Energy की ऑपरेशनल कैपेसिटी और एनर्जी सेल्स में इजाफा, शेयर में तेजी

Adani Green energy Share Price: अदाणी ग्रीन एनर्जी के मुताबिक, अप्रैल-सितंबर 2024 में इसके सोलर पोर्टफोलियो के लिए CUF 23.9% था, जो 99.4% प्लांट अवेलेबिलिटी द्वारा सपोर्टेड था। विंड एनर्जी CUF 95% प्लांट अवेलेबिलिटी के साथ 35.7% रहा, जबकि हाइब्रिड एनर्जी पोर्टफोलियो का CUF 99.6% प्लांट अवेलेबिलिटी के साथ 42.9% था

अपडेटेड Oct 11, 2024 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
Adani Green Energy का शेयर 11 अक्टूबर को सुबह बीएसई पर लाल निशान में 1780.50 रुपये पर खुला।

Adani Green energy Stock Price: अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 11 अक्टूबर को इंट्राडे में 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही यानि अप्रैल-सितंबर के लिए ऑपरेशनल कैपेसिटी और एनर्जी सेल्स में अच्छी वृद्धि की घोषणा की है। अप्रैल-सितंबर 2024 के दौरान कंपनी ऑपरेशनल कैपेसिटी सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 11,184 मेगावाट हो गई। अप्रैल-सितंबर 2023 छमाही में यह 8,316 मेगावाट थी। इस ग्रोथ का प्रमुख कारण 2,418 मेगावाट सोलर और 450 मेगावाट विंड एनर्जी क्षमता का जुड़ना रहा।

कंपनी की एनर्जी सेल्स में छमाही के दौरान सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 14,128 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई। अप्रैल-सितंबर 2023 में अदाणी ग्रीन एनर्जी की एनर्जी सेल्स 11,760 मिलियन यूनिट रही थी। पिछले चार वर्षों में, कंपनी ने बिजली उत्पादन में 49 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) हासिल की है।

एक साल में अदाणी ग्रीन एनर्जी शेयर 86% मजबूत


बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का शेयर 11 अक्टूबर को सुबह लाल निशान में 1780.50 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 1.4 प्रतिशत तक उछला और 1807 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1792.05 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 86 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। 2 हफ्तों में शेयर करीब 10 प्रतिशत नीचे आया है।

H1FY25 के प्रमुख माइलस्टोंस

अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के प्रमुख माइलस्टोंस में Google के डेटा सेंटर को 61 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी की आपूर्ति के लिए कंपनी का पहला कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) समझौता शामिल रहा। कंपनी को 25 वर्षों में 5 गीगावाट (GW) सोलर एनर्जी की आपूर्ति के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) भी मिला। इसके अलावा, अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 1,150 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो के लिए टोटलएनर्जीज के साथ अपना जॉइंट वेंचर फॉरमेशन पूरा किया, जिसमें 44.4 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल हुआ। यह 28वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP28) में ‘यूटिलिटीज फॉर नेट जीरो अलायंस’ में शामिल होने वाली पहली भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी भी बनी।

HAL में अगले 4-6 हफ्तों में देखने को मिल सकता है 5000 का स्तर, Exide और Amara Raja भी नई तेजी के लिए तैयार-मितेश ठक्कर

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।