5 मार्च को अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। सबसे ज्यादा 10.4 प्रतिशत की तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में दिखी। कारोबार बंद होने पर शेयर 848.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसने राजस्थान में भारत का सबसे बड़ा सोलर-विंड हाइब्रिड रिन्यूएबल क्लस्टर विकसित करने के लिए 2021 में लिए गए 1.06 अरब डॉलर के बकाया के साथ अपनी पहली कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी को सफलतापूर्वक रीफाइेंनस किया है।