Get App

Adani Group की कंपनियों के शेयर 10% तक उछले, Adani Enterprises में ₹1832 करोड़ के शेयरों की हुई खरीद-बिक्री

Adani Group Companies Shares: अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 490.70 रुपये पर बंद हुआ। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कंपनी को ओरिएंट सीमेंट में 72.8 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने की इजाजत दे दी है। अदाणी विल्मर लगभग 8 प्रतिशत बढ़त के साथ 258.40 रुपये पर बंद हुआ

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 5:18 PM
Adani Group की कंपनियों के शेयर 10% तक उछले, Adani Enterprises में ₹1832 करोड़ के शेयरों की हुई खरीद-बिक्री
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर 5 प्रतिशत चढ़कर 1112.55 रुपये पर बंद हुआ।

5 मार्च को अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। सबसे ज्यादा 10.4 प्रतिशत की तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में दिखी। कारोबार बंद होने पर शेयर 848.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसने राजस्थान में भारत का सबसे बड़ा सोलर-विंड हाइब्रिड रिन्यूएबल क्लस्टर विकसित करने के लिए 2021 में लिए गए 1.06 अरब डॉलर के बकाया के साथ अपनी पहली कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी को सफलतापूर्वक रीफाइेंनस किया है।

रीफाइनेंसिंग फैसिलिटी को 3 डॉमेस्टिक रेटिंग एजेंसीज ICRA, India Ratings और CareEdge Ratings से AA+/स्टेबल रेटिंग मिली हुई है। यह ब्रेकथ्रो, अंडरलाइंग एसेट पोर्टफोलियो के लिए कैपिटल मैनेजमेंट प्रोग्राम के पूरा होने का उदाहरण है।

अदाणी एंटरप्राइजेज 4 प्रतिशत चढ़ा

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 2244.85 रुपये पर बंद हुआ। खबर है कि एक ब्लॉक डील में कंपनी के 1,832 करोड़ रुपये के 84,48,975 शेयरों की खरीद-बिक्री 2,168.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। बायर्स और सेलर्स की डिटेल सामने नहीं आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें