Credit Cards

इधर गौतम अदाणी ने AGM में किया बड़ा और खास ऐलान, उधर 5% तक चढ़ गए Adani Group के शेयर

कारोबार के दौरान दिन में Adani Enterprises का शेयर 3 प्रतिशत उछलकर 2544.25 रुपये के हाई तक चला गया। गौतम अदाणी का कहना है कि हमारी गवर्नेंस, ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के अनुरूप है और ग्रुप ने वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड रेवेन्यू और शुद्ध मुनाफा कमाया

अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
Adani Ports का शेयर 5 प्रतिशत तक उछलकर 1418.85 रुपये तक गया।

मंगलवार, 24 जून को अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। अदाणी पोर्ट्स तो दिन में 5 प्रतिशत तक उछल गया। दरअसल अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सालाना आम बैठक में कहा है कि कारोबारों में ग्रुप का पूंजी निवेश सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। अगले 5 सालों में विभिन्न कारोबारों में रिकॉर्ड 15-20 अरब डॉलर के सालाना पूंजीगत खर्च का अनुमान है। इस निवेशक की मदद से ग्रोथ के अगले चरण का खाका तैयार किया जाएगा।

कारोबार के दौरान दिन में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3 प्रतिशत उछलकर 2544.25 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 2506.95 रुपये पर सेटल हुआ।इसी तरह अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर 5 प्रतिशत तक उछलकर 1418.85 रुपये तक गया। कारोबार बंद होने पर यह लगभग 2.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 1389.15 रुपये पर सेटल हुआ।

अदाणी पावर 2.6 प्रतिशत तक चढ़कर 551.95 रुपये के हाई तक गया, बाद में 1.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 546.80 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी पावर को लेकर गौतम अदाणी ने कहा कि कंपनी की पावर जनरेशन का आंकड़ा 100 अरब यूनिट को पार कर गया है। यह स्केल पर अभी तक प्राइवेट सेक्टर की कोई भी कंपनी नहीं पहुंच सकी है। अब अदाणी पावर 2030 तक 31 गीगावाट की क्षमता तक पहुंचने के लिए आगे बढ़ रही है।


दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रही है Adani Green

मंगलवार को अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 1001.95 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर यह लगभग 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 987.10 रुपये पर सेटल हुआ। गौतम अदाणी ने कहा कि अदाणी ग्रीन भारत में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रही है। यह अंतरिक्ष से भी दिखेगा। इसी तरह अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 3 प्रतिशत उछलकर 866.45 रुपये और अदाणी टोटल गैस 2.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 644.90 रुपये तक गया। बाद में ये दोनों शेयर क्रमश: लगभग 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 851.80 रुपये और 0.53 प्रतिशत बढ़त के साथ 633 रुपये पर सेटल हुए।

अंबुजा सीमेंट्स 5 प्रतिशत उछला

एसीसी लिमिटेड के शेयर में दिन में 3 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में 5 प्रतिशत और एनडीटीवी के शेयर में 4.6 प्रतिशत तक की तेजी आई। बाद में एसीसी लिमिटेड लगभग 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 1849 रुपये, अंबुजा सीमेंट्स 4 प्रतिशत तेजी के साथ 557 रुपये और एनडीटीवी का शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 153.55 रुपये पर बंद हुआ। गौतम अदाणी ने कहा कि ढाई साल पहले, जब हमने होल्सिम के भारत में सीमेंट कारोबार का अधिग्रहण किया था, तो हमने कहा था कि हम वित्त वर्ष 2027-28 तक अपनी क्षमता को दोगुना करके 140 एमटीपीए तक पहुंचाएगे। ग्रुप 100 एमटीपीए क्षमता का माइलस्टोन क्रॉस कर इस लक्ष्य का 72% हासिल कर चुका है।

एक तगड़ा ऑर्डर और 5% चढ़ गया Bondada Engineering का शेयर, लगा अपर सर्किट

गौतम अदाणी का कहना है कि हमारी गवर्नेंस, ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के अनुरूप है और ग्रुप ने वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड रेवेन्यू और शुद्ध मुनाफा कमाया। कंसोलिडेटेड बेसिस पर अदाणी ग्रुप का ग्रुप लेवल पर रेवेन्यू 7 प्रतिशत बढ़कर 2,71,664 करोड़ रुपये और एडजस्टेड इनकम बिफोर टैक्स 8.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 89,806 करोड़ रुपये हो गई है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 24, 2025 3:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।