अदाणी ग्रुप (Adani Group) करीब 3.5 अरब डॉलर (28,900 करोड़ रुपये) की रकम जुटाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए वह अपनी कुछ कंपनियों के शेयर संस्थागत निवेशकों को बेचने की कोशिश में है। बंदरगाह से लेकर सीमेंट के कारोबार में मौजूद अदाणी ग्रुप को एक अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से काफी नुकसान हुआ था। इसके बाद से ही ग्रुप विभिन्न उपायों के जरिए अपनी उपस्थिति को मजबूत करने में जुटा हुआ। यह फंडिंग भी इन्हीं उपायों का हिस्सा है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप अपनी कुल 3 कंपनियों के शेचर बेचकर यह फंडिंग जुटाने की कोशिश में है। इन कंपनियों में अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), और अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) शामिल हैं।
इसमें से अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ट्रांसमिशन के बोर्ड ने पहले ही क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) को शेयर बेचकर करीब 2.5 अरब डॉलर (2,100 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी का बोर्ड अगले कुछ हफ्तों में करीब 1 अरब डॉलर की रकम जुटाने की योजना को मंजूरी दे सकता है।
बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ट्रांसमिशन ने इस फंडिंग योजना के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है। उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का बोर्ड जून के पहले या दूसरे सप्ताह में पैसे जुटाने की योजना को मंजूरी देने के लिए बैठक कर सकता है।
इस पूरी प्रक्रिया में अदाणी ग्रुप करीब 3.5 अरब डॉलर की रकम जुटा सकता है। । इस फंड का इस्तेमाल ग्रुप की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए होगा। इस फंडिंग योजना के मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में पूरा हो जाने की उम्मीद है
इस राशि को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) को शेयर जारी करके जुटाया जाएगा। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यूरोप और मिडिल ईस्ट के निवेशकों ने इस इश्यू में काफी दिलचस्पी दिखाई है। कुछ मौजूदा निवेशक भी इश्यू में शामिल हो सकते हैं और कुछ नए निवेशक भी इसमें शामिल हो सकते हैं।